बिलासपुर/प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम सहाय दर्ज़ी मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा 20 जून मंगलवार को भव्य रूप से गाजे बाजे के साथ निकाला जायेगा

।मंदिर के मुख्य पुजारी कमलकांत मिश्रा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर साल, हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर निकाली जाती है. इस यात्रा को बड़ी संख्या में भक्तगण जगन्नाथपुरी समेत पूरे देश में श्रद्धा भाव से निकालेंगे।बिलासपुर के गोड़ पारा राम सहाय दर्ज़ी मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी के विगत लगभग 50 वर्षो से रथयात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है इन्होंने बताया कि स्व. पं. चंद्रभूषण मिश्रा के द्वारा 3वर्ष पूर्व तक मंदिर के सभी पूजा / रथयात्रा आदि संचालित किया जा रहा था।इन्होंने बताया कि आज रथयात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान में स्थापित कर दिये जायेंगे ।उन्होंने बताया कि आज के रथयात्रा कार्यक्रम में मोहल्ले वालों सहित शहर वासियों का सहयोग रहता है।
