एशियन गेम्स का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2023 में चीन में होना प्रस्तावित है।

जिसमें भारतीय दल भी हिस्सा लेगा। इसके लिए ट्रायल शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में व्हीलचेयर फेंसिंग टीम का चयन करने 25 व 26 जुलाई को बैंगलुरू में देशभर के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। इस ट्रायल में व्हीलचेयर फेंसिंग के लिए बिलासपुर सहित प्रदेश की एक मात्र खिलाड़ी रोहणी साहू की अंतरराष्ट्रीय खेल में ट्रायल के लिये चयनित किया गया है वही इस ट्रायल में हिस्सा लेने रोहिणी को स्वयं के खर्च से 22 जुलाई को बैंगलुरू जाना है लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है ऐसी जानकारी मिलने पर आज शोभा टाह फाउंडेशन के चेयरमैन सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह एवं पार्षद शिल्पी तिवारी समेत पूरी टीम ने रोहणी साहू के स्थानीय निवास में पहुचकर सम्मान के रुप मे आर्थिक सहायता प्रदान किया ।इस संबंध में श्री टाह ने कहा कि बेटी रोहणी साहू का चयन बिलासपुर जिले के लिये ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ और देश के लिये गौरव की बात है मैं इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
।वहीँ इस मौके पर उपस्थित पार्षद शिल्पी तिवारी ने कहा कि बड़ी गौरव की बात है कि आप हमारी बेटी और बहन है जो कि अंतरराष्ट्रीय खेल में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ से आपका चयन हुआ है ।
वही स्वंय खिलाड़ी रोहणी ने बताया कि उसे बैंगलुरू जाने-आने के लिए बड़ी ही आर्थिक समस्या हो रही हैं ऐसे में शोभा टा ह फाउंडेशन और शिल्पी तिवारी जिन्होंने आगे आकर मेरी जो सहयोग किये हैं ,इसके लिये मैं धन्यवाद देती हूं ।
वही आपको बताते चलें कि व्हीलचेयर फेंसिंग तलवार बाजी ट्रायल में पिछले साल हरियाणा में हुए नेशनल व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतने वालों का ही चयन किया गया है। अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर कुल 48 खिलाड़ियों को बैंगलुरू बुलाया गया है। इसमें 24 महिला व 24 पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों का ट्रायल दो दिवसीय ट्रायल 25 जुलाई से होगा। ट्रायल के बाद इनमें 24 खिलाड़ियों का चयन केंद्र सरकार के अधीन साई यानी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में होगा।और सितंबर- अक्टूबर में चीन में टूर्नामेट होना है।
