बिलासपुर /जिला सूर्यवंशी समाज के आह्वान पर जिला सूर्यवंशी समाजिक भवन बहतराई में  पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया, इसमें जिला सचिव श्री अजय बेन के द्वारा एकत्रित विभिन्न पौधों को महासचिव श्री मनीष सेंगर और उपाध्यक्ष रहस सूर्यवंशी सांस्कृतिक सचिव राजकुमार नवरंग एवम सूर्यवंशी समाज शहर के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे ,के द्वारा पौधारोपण कर एवम पौधे वितरण कर पर्यावरण को स्वच्छ करने  एवम  पेड़ों को संरक्षित करने का आह्वान किया गया, वही हरिहर क्रांति लाने पर जोर दिया गया ।
             कार्यक्रम में समाज को सक्रियता देने  कहा गया ,आज के पौधरोपण कार्यक्रम में समाज  के प्रमुख जिनमें शहर पदाधिकारीयोे प्रवक्ता राकेश राजगीर ,सहसचिव सुनील राजगीर  सलाहकार राकेश बाटवे एवम जिला सदस्य ,आर्किल सदस्य ,समाजिक गणो में संजय बंजारे ,नंदकुमार रात्रे ,द्वारिका प्रसाद खरे ,शिव कुमार बृजवासी ,सुभाष केवरा सूरज सोनी ,गोविन्द सूर्यवंशी अजय सूर्यवंशी आदि लोगो ने पर्यावरण के प्रति अपना सहभगिता देते हुवे पौधे लेकर अपने गांव, खेत, खलियान ,आँगन आदि में लगाने का प्रण लिए  और अन्य लोगो को भी पौधे लगाने का संदेश एवं प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।

You missed