बिलासपुर। विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा संयुक्त रूप से भव्य रैली निकाली गई

। जीवंत झांकी के साथ पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। वहीं देश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हुए रैली में आक्रोश भी जताया।

शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास जरहाभाटा परिसर स्थित ‘बूढ़ादेव पॉइंट’ में इष्ट देव की पूजा- अर्चना पश्चात रैली निकाली गई। शहर के मुख्य मार्ग इंदु चौक, अंबेडकर चौक, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, सीपत चौक, नूतन कॉलोनी चौक, अशोक नगर, सरकंडा चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल गोंडवाना भवन अशोकनगर, सरकंडा में रैली का समापन हुआ. ‘गोंडवाना भवन’ सरकंडा में संगोष्ठी आयोजित की गई। रैली में जिले भर से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। जीवंत झांकियों के साथ पारंपरिक
वेशभूषा में पहुंचे आदिवासियों ने एकजुटता दिखाई। रैली में आदिवासियों के साथ देशभर में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश भी दिखा। हाथ में तख्ती लेकर मणिपुर हिंसा के दोषियों को फांसी दो, मणिपुर सरकार होश में आओ जैसे नारे लिखकर चल रहे थे। वहीं तीर कमान व हाथ में झंडा लेकर चल रहे समाज के लोग लगातार नारा लगा रहे थे आदिवासियों के साथ हिंसा बंद करो। रैली में समाज प्रमुखों सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

You missed