बिलासपुर- राजकिशोर नगर स्थित ऊर्जा शिक्षा उद्यान को बिलासपुर शहर को उपहार में देने के लिये संकल्पित क्रेडा ने कोई कसर नही छोड़ा है

। यहां पर्यटन के साथ ही शिक्षार्जन का भी अवसर मिलेगा। खासकर बच्चों के लिए यह बेहतर पर्यटन स्थल साबित हो सकता है।
क्रेडा विभाग ने 13 एकड़ में फैले ऊर्जा पार्क का जीर्णोद्धार किया है। नए लुक में डेवलप इस पार्क में बच्चों के झूले समेत युवाओं महिलाओं के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। क्रेडा के कार्यपालन अभियंता संतोष कुमार ध्रुव ने बताया, यहां एक्टिविटी एरिया, ओपन थियेटर, जिम और बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं।

बॉटनिकल गार्डन भी बनाया गया है। क्रिकेट एरिया के साथ ही वास्केटबॉल खेलने का भी इंतजाम किया गया है। सुंदरीकरण ऐसा कि देखते ही रह जाएंगे। क्रेडा ने यहां हरियाली बिछा दी है। बच्चों के घूमने फिरने के साथ ही मनोरंजन के पर्याप्त साधन उपलब्ध है।

बच्चों के मौज मस्ती को तो पूरा ख्याल रखा गया है साथ ही घूमने फिरने के दौरान खेल – खेल शिक्षा का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। नाम ही काफी है की तर्ज पर इसका नाम ही ऊर्जा शिक्षा उद्यान रखा गया है। उद्यान परिसर में एक्टिविटी एरिया की कमी नहीं है। क्रिकेट एरिया, बास्केटबाल, किड्स प्ले, यंगस्टर सिटिंग एरिया, वनस्पति गार्डन, मेज गार्डन, ओपन एमपी थियेटर एवं विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधों का रोपण के साथ ही आकर्षक फाउंटेन मन को लुभाता है। 13 एकड़ में फैले ऊर्जा शिक्षा पार्क के भीतर पर्यटन का पूरा-पूरा खूबी मौजूद है।

You missed