बिलासपुर।मस्तूरी विधानसभा के विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी इन दिनों मस्तूरी विधानसभा के जनसंपर्क अभियान में हैं।

जिसमें वे गांव गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं। इस सम्पर्क अभियान के तहत सोमवार को विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कैमाडीह, कारी छापर, जुहली, पंचायत का दौरा किया
विधायक ग्रामीणों के बीच जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश की भूपेश सरकार  की जन विरोधी नीतियों का बता रहें हैं उन्होने कहा कि मस्तूरी विधानसभा की प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से अनदेखी की है यही कारण है कि बहुत से ऐसे काम है जो अब तक पूर्ण नहीं हो पाए।
जनसंपर्क के दौरान डा बांधी ने बताया कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण मस्तूरी में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से ठप्प पड़ी हुई है गांव में जो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं वह पहले से ही रिपेयर है और कुछ ही दिन में बिगड़ जाते हैं इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के बाद भी अब तक मजदूरी क्षेत्र के लोगों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।

गांव में गौठान के नाम पर राज्य सरकार ने केवल दिखावा किया है गौठान की गाय सड़क पर है जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही उन्होंने जल जीवन मिशन को लेकर भी राज्य सरकार को जमकर घेरा और कहा घर-घर पानी पहुंचाने की मोदी सरकार की योजना प्रदेश की भूपेश सरकार सफल नहीं होने देना चाहती इसके चलते अब तक ग्रामीणों के घर नल नहीं लग पाए ।

You missed