बिलासपुर। बिलासपुर के स्थानीय मुंगेली नाका मैदान ग्रीन पार्क  में 17 अगस्त गुरुवार से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है 

कथा व्यास तपोनिष्ठ ब्रह्मचारी अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री डॉ. करुणानन्द गिरी जी महाराज आवाहन अखाड़ा भारत और तपोनिष्ठ बालब्रह्मचारी श्री श्री 108 श्री चैतन्यपुरी जी महाराज, जूना अखाड़ा और पंडित विद्याचरण शास्त्री जी महाराज के मुख से श्री राम कथा का अमृत धारा श्रोताओं को कथा प्राप्त हो रहा है श्री राम कथा का श्रवण लाभ लेने  आज  शुक्रवार को समाज सेवक प्रवीण झा  शामिल हुए। श्री झा ने श्री राम कथा व्यास पद्म  महाराज का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के दौरान श्री झा ने कहा कि तपोनिष्ठ ब्रह्मचारी अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री डॉ. करुणानन्द गिरी जी महाराज आवाहन अखाड़ा भारत और तपोनिष्ठ बालब्रह्मचारी श्री श्री 108 श्री चैतन्यपुरी जी महाराज, जूना अखाड़ा और पंडित विद्याचरण शास्त्री जी महाराज के मुख से श्री राम कथा सुनकर एवं आशीर्वाद पाकर मैं धन्य हो गया। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि मैं दुनिया के सबसे पुराने सनातन धर्म संस्कृति में जन्म लिया।उन्होंने आगे बताया कि महाराज जी के मुखारबिन्द से राम कथा का वर्णन दार्शनिक है,

अतुलनीय है तथा साक्षात प्रभु राम के आशीर्वाद के समान है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पावन जीवन चरित्र समूची मानवता के लिए दिग्दर्शन है, प्रेरणा एवं प्रकाश है। उनके जीवन से हम सबको विषम परिस्थितियों में जूझने की प्रेरणा मिलती है। यह हम सबका सौभाग्य है कि स्वामी जी के मुखारबिन्द से हमें श्री राम कथा श्रवण का आनंद प्राप्त हो रहा है। तथा यह वर्तमान पीढ़ी का भी सौभाग्य है कि वह श्रीराम कथा श्रवण की परंपरा से जुड़ रहा है। मैं भाई सुनील पाण्डेय का जिनके प्रयास से उक्त आयोजन किया जा रहा है उनका आभार व्यक्त करता हूँ।

You missed