कोटा विधानसभा टिकट उम्मीदवारी को लेकर पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता एवं आदिवासी नेता श्रीमती वंदना उईके ने अपना आवेदन भरा।
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कांग्रेस पार्टी ने ब्लाक स्तर पर आवेदन लेकर फिर उसकी स्क्रूटनी के बाद फाइनल नाम केन्द्रीय नेतृत्व को भेजने का तरीका निकाला है। इस प्रकिया से प्रत्येक उम्मीदवार को गुजरना होगा।
वही कोटा विधानसभा के लिए प्रबल दावेदारी करते हुए क्षेत्र की लोक प्रिय जननेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती वंदना उईके ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आदित्य दीक्षित को विधिवत आवेदन दिया है।

देखा जा रहा है कि श्रीमती वंदना उईके निरंतर कई वर्षों से कोटा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से जनता के बीच है और क्षेत्र की समस्याओं को समय समय पर आलाकमान तक पहुंचाती रहीं है। दूसरी ओर कोटा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की विधायकी नहीं है। श्रीमती वंदना उइके का कोटा क्षेत्र के जनमानस से सीधा संवाद होने की वजह से निरंतर उनके दुख सुख में सहभागिता रहती है ।आदिवासी समाज की सक्रिय नेता होने की वजह से सामाजिक उत्सव, कार्यक्रम, रैली की अगुवाई में सहभागिता रहती है साथ ही साथ आदिवासी समाज के लोगों की विशेष रूप से इनकी टिकट को लेकर काफी समय से मांग बनी हुई है

सेवकाई बात करे तो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े रहने और शहर में दो बड़े हॉस्पिटल संचालित होने से आदिवासी समाज के गरीब असहाय लोगों को इनके द्वारा स्वास्थ्य लाभ मिलता रहा है इनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिये निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहा है ।
वही श्रीमती उईके के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को उनके कला को निखारने के लिये जय बैगा बाबा खेलकूद विकास समिति शिवतराई के माध्यम से दुरंचलो एवं जंगलों में रहने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग किया जाता हैं वही नये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल का आयोजन किया जाता रहा है जिसका परिणाम है कि यहां के कई खिलाड़ी विशेष रूप से तीरंदाजी एवं कबड्डी में राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त कर चुके हैं ।
देखा जा रहा है कि श्रीमती वंदना उईके आदिवासी समाज की पढ़ी लिखी महिला होते हुए सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई है साथ ही समाज को शिक्षा, खेलकूद में बढ़ावा देने हमेशा आगे रही हैं ।कोटा क्षेत्र की जनता की बात करे तो महिला, पुरूष ,युवा सभी इनको जानती पहचानती है। इधर टिकट वितरण की बात करे तो कांग्रेस के बनाये गए मापदंड के हिसाब से जिसमे 50%महिला व नया चेहरा पर श्रीमती वंदना उईके बेहतर विकल्प है ऐसे में यदि आदिवासी वर्ग से कोटा विधानसभा से श्रीमती वंदना उइके को कांग्रेस की उम्मीदवारी दी जाती हैं तो निश्चित ही कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित होने की संभावना प्रबल हो जाएगी।
