बिलासपुर के जन जन के नेता सबके दुख सुख के साथी शेख नज़ीरुद्दीन (छोटे भाई) न.पा.नि अध्यक्ष महोदय द्वारा आज बिलासपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की गई. ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन दिया. और पार्टी मौका देगी तो बिलासपुर की सम्मानीय जनता की सेवा जो 30 सालो से नगर निगम में रहते किया जा रहा है वह शहर विधायक के रूप में किया जाएगा 40 वर्षो से कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप मे सेवारत है. आदरणीय भूपेश बघेल जी प्रदेश अध्यक्ष महोदय और पार्टी आला कमान का जो निर्णय होगा उसपर अमल किया जाएगा इस अवसर मेयर महोदय रामशरण यादव जी कांग्रेस पार्षदगण राजेश शुक्ला जी मनीष गढ़वाल जी जुगल गोयल जी सीताराम जायसवाल जी बजरंग बंजारे जी सुरेश टंडन जी सीमा गीतलहरे जी रवि साहू जी सूरज मरकाम जी भारत कश्यप जी पुष्पेंद्र साहू जी राजकुमार तिवारी जी परदेशी राज जी अजय यादव जी श्याम साहू जी अमित भारते जी स्वर्ण शुक्ला जी राम प्रकाश जी इब्राहिम अब्दुल खान जी अमित तिवारी जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह जी शेखर मुदलियार जी सागर हुमने पूर्व पार्षद पंचराम सुरवंसी जी जयपाल मुदलियर जी शंकर कश्यप जी अनिकेत सिँह जी एडवोकेट शेख समी, पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेई जी राजेश अग्रवाल जी पंडित धीरज झा राजेंद्र यादव जी आकाश शर्मा जी अनुराग दुबे जी मनीष पटेल जी संदीप यादव जी आशिफ अली रेशम बंजारे जी अनूप बीडीका जी शबाब खान पूर्व पार्षद बबली खान आदिल सिद्दीकी जी शमीम निज़ामी इत्यादि बड़ी संख्या मे सम्मानीय महिलाये एवं समर्थकगण उपस्थित हुए*
