बिलासपुर/बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विगत 5 वर्षों में जनहित और क्षेत्र विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है क्षेत्र वासियों ने बताया कि विगत 5 वर्षो में विधायक का चेहरा देखने को तरस गए ,विकास तो दूर का बात है, क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि हमारी सभी तरह के सहयोग और क्षेत्र की समस्याओं को सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण झा ने उठाया है वही समय समय पर जनहित पर कई बड़े आयोजन कराते रहे हैं इतना तो यहां कि क्षेत्र विधायक तक ने नही किया है ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र मे कोई भी नया काम नही हो पाया है । बेलतरा विधानसभा के लगभग सभी ग्राम पंचायतो में मूलभूत आवश्यकता जैसे बिजली पानी सड़क स्कूल की समस्या, स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों
में इलाज की उचित व्यवस्था का ना होना, जांच के लिए मशीनों का ना होना, डॉक्टरों की उचित व्यवस्था ना होना, जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों एवं आम जनता को परेशान किया जाना, बेलतरा विधानसभा में वन अधिकार पट्टे में भारी अनियमितता का होना, विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में कई ग्रामों में पानी टंकी निर्माण प्रारंभ किया जाना किंतु आज तक पूर्ण ना होना, बेलतरा विधानसभा में गोठानों में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार होना, पंचयतो के तालाबों की आवंटन में भारी अनियमितता कर रसूखदार लोगों को गलत तरीके से मत्स्य पालन हेतु दिया जाना, बेलतरा विधानसभा के किसानों को समय पर खेती के लिए पानी नहीं मिल पाना, बेलतरा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य होने के साथ-साथ प्राकृतिक जंगलों के लिए भी जाना जाता है इन जंगलों का पूर्ण विनाश वन विकास निगम के द्वारा वनों के कटाई करके किया गया है जिसमें साजा सरई सागौन एवं अन्य पेड़ों का कटाई कर जंगलों का विनाश करना, बेलतरा विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को ना मिल पाना भ्रष्टाचार कर पैसे मांगे जाना, बेलतरा विधानसभा में अवैध शराब का कारोबार का फैला होना, शासन के द्वारा अव्वैध शराब के कारोबारी पर कार्रवाई के बजाय क्षेत्र के आदिवासियों पर कार्रवाई करके थाना लाकर पैसा वसूला जाना, बेलतरा विधानसभा में पटवारी तहसीलदार वन विभाग एवं थानों के द्वारा क्षेत्र की आम जनता को परेशान किया जाना, बेलतरा विधानसभा के किसान भाइयों को नामांतरण पर्ची बटवारा, बी-1, नक्शा ,खसरा के लिए पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा घुमाए जाना आदि समस्याओं का अंबार है ।
फिर भी हमारी कई तरह के व्यक्ति गत और पारिवारिक समेत क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को प्रवीण झा हर स्तर पर निराकरण करने की कोशिश करता रहा है यही नही बड़ी समस्याओं को जिम्मेदार नेता और अधिकारियों तक पहुचाया है वही क्षेत्र वासियो के दुख सुख में बराबर सम्मिलित रहा हैं ऐसे में हमे पूरा विश्वास है कि बेलतरा क्षेत्र के जनजीवन और विकास में प्रवीण झा एक मात्र नाम है क्षेत्रवासियों का कहना है अगर प्रवीण झा क्षेत्र से चुनाव लड़ता है तो हम सभी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र वासी उनका साथ देंगे ,वही हमारी सबकी मांग है कि बेलतरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण झा के ही हाथों में दिया जाये।
