बिलासपुर/-DCT Real state Developers के तत्वावधान में बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में “युवा शक्ति ” साहस व संकल्प से नवा छत्तीसगढ़ गढ़ते युवाओं का महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम को खास बनाने के उद्देश्य से फ़िल्म इंडस्ट्री मुंबई सहित छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकारों को बुलाया गया है ।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उद्योग पति एवं समाज सेवी प्रवीण झा होंगे वही मुख्य अतिथि एक्टर आशुतोष राणा रहेंगें इसके अलावा कार्यक्रम में युवाओं के लिये छत्तीसगढ़ फिल्मों के सिंगर अनुराग शर्मा एवं बॉलीवुड की  मशहूर सिंगर राडनी त्यागराज को विशेष तौर पर बुलाया गया है ,कार्यक्रम बहतराई इंडोर स्टेडियम बिलासपुर में 24 सितंबर रविवार को शाम 4 बजे से आरंभ होना है । बरसात के मद्देनजर कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है ।वही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक युवाओं एवं शहर व क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

You missed