रायपुर/बिलासपुर-आज दिनांक 28 सितंबर 2023 को सर्व अनुसूचित जाति समाज छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । बैठक राजधानी रायपुर के गुरुघासीदास प्लाजा में निम्नलिखित विषयों को लेकर हुई..
1.छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात सर्व अनुसूचित जातियों की दशा व दिशा
2.अनुसूचित जातियों में वर्ष 2016 के पश्चात शामिल जातियों की संवैधानिक स्थिति पर चर्चा
3.आरक्षण जनसंख्या के अनुपात में नहीं मिलने पर चर्चा
4.1.05.2023 के उच्चतम न्यायालय द्वारा अंतरिम आदेश में पदोन्नति पर आरक्षण को राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं करने पर चर्चा
5.राज्य के बड़े राजनीतिक पार्टियों द्वारा विधानसभा के अनारक्षित सीटों पर अजा वर्ग के लोगों को टिकट नहीं देने पर चर्चा
6.शिक्षित युवा बेरोजगारों पर चर्चा
7.अनुसूचित जाति के शासकीय कर्मचारियों को जातिगत प्रताड़ना, भेदभाव ,विभागीय जांच तथा स्थानांतरंण सुदूर वनांचल में करने के संबंध में चर्चा हुई तथा सर्व अनुसूचित समाज का राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई
प्रांत अध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति समाज छत्तीसगढ़ डॉ लक्ष्मण भारती
महासचिव श्री ध्रुव कुमार सोनी जी
उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार पाटले जी सतनामी समाज डॉक्टर सुनील किरण सूर्यवंशी समाज , श्री पी एल महिपाल सतनामी समाज, श्री इंजी.कृष्ण कुमार रायकर रविदास समाज, श्री धंसराय टंडन सतनामी समाज ,श्री ज्वाला मरकाम देवार समाज , श्री विजय बोरकर महार समाज, श्रीमती सुरेखा जांगड़े सतनामी समाज, श्री संजीव खुदसाह डोमार समाज , सचिव श्री सूरज टांडी उत्कल गाड़ा समाज, डॉ अमित मिरी सतनामी समाज, श्रीमती प्रतिमा वासनिक जी महार समाज , श्री नरेश ठाकुर जी बेलदार समाज,श्री अनिल कांबले महार समाज, श्री गिरीश कबीर सतनामी समाज, श्री रामेश्वर राठौर रविदास समाज, श्री अनिल जोग महार समाज
कोषाध्यक्ष श्री कमलेश चौरे महार समाज
संगठन सचिव डॉ एस एल ओग्रे रविदास समाज , श्री अजय मेश्राम महार समाज, श्री विजय सोना घासी घसिया समाज,श्री राधेश्याम टंडन सतनामी समाज, श्रीमती मनोरमा समुद्र डोमार समाज , श्री मधुकर गोरख खटीक समाज ,जागेलाल गहरे सतनामी समाज
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री प्रमोद नवरत्न सतनामी समाज ,श्री देव कुमार डहरिया सतनामी समाज ,श्रीमती अनुराधा दामले महार समाज, श्रीमती सुजाता रामटेके महार समाज, श्री अनिल खोबरागड़े महार समाज,डॉ प्रशांत रावत महार समाज , श्री रामशरण गंगेल गाड़ा समाज, डॉ जी आर चतुर्वेदी सतनामी समाज ,श्रीमती कौशल्या सागर गाडा समाज , हर प्रसाद आडिल मेहर समाज, श्री आरजू सोनी जी घासी घसिया समाज, श्री किशोर कनौजे मेहर समाज, श्री पुष्पेंद्र गजेंद्र मेहर समाज, दुर्गा सिंदूर घासी घसिया समाज नवदीप सोनी घासी घसिया समाज
संरक्षक मंडल में श्री सुनील रामटेके जी महार समाज, प्रभाकर ग्वाल जी गाड़ा समाज, गुरु केवल प्रकाश साहब सतनामी समाज ,भंजन जांगड़े जी सतनामी समाज , श्री राजेश सोना समाज घासी घसिया समाज , श्री के आर सागर सारथी समाज
मीडिया प्रभारी के रूप में श्री अनिल सोनी घासी घासी घसिया समाज , श्री श्रीकांत बाघमारे सतनामी समाज,
जिला अध्यक्ष
1.महासमुंद श्री रेखराम बघेल जी
2.बिलासपुर श्री कुणाल रामटेके जी , श्री राजकुमार गंधर्व जी गाड़ा समाज,
3. दुर्ग जिला श्री योगेंद्र चौरेजी श्री योगेश खांडेकर जी
सहित सर्व अनुसूचित जाति समाज के सैकड़ो साथी उपस्थित रहे|
