बिलासपुर/छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी उफान पर है। पीएम नरेंद्र मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। आज  बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। उनका मनोबल बढ़ाएंगे। पीएम मोदी का ये तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। 3 दिन बाद 3 अक्टूबर को जगदपुर में फिर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। बीजेपी ने बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम परिवर्तन महासंकल्प रैली रखा है। बीजेपी इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में लगी है। 

चुनावी साल में रायपुर संभाग के बाद बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी की ये दूसरी चुनावी सभा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से हिसाब से बेहद अहम मानी जा रही है। यहां पर पीएम मोदी कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं। संभाग के मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की सभा में करीब 1 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। 

बिलासपुर संभाग में पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले पीएम 14 सितंबर को रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात दी थी। इसके पूर्व 7 जुलाई को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस दौरान ‘बदलबो-बदलबो, ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो’ का नारा दिया था। 

 संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे अगवानी

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में  दोपहर 1.30 बजे प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पीएम मोदी की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और विदाई के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को नियुक्त किया है। 

पीएम मोदी का संभावित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 30 सितंबर को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 11:45 बजे दिल्ली से उड़ान भरेंगे।

दोपहर 1:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे

सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:20 बजे बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे

दोपहर 2:30 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे

दोपहर 3:45 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे

दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे

शाम 4:50 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे

प्रधानमंत्री के बिलासपुर प्रवास दौरान 3 किलोमीटर रेडियस में नो फ्लाइंग जोन

एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती। 

एडीजी हिमांशु गुप्ता सम्पूर्ण प्रोग्राम प्रभारी

डेढ़ हजार से जवान सुरक्षा में रहेंगे तैनात। इनमें पुलिस बल, एसपीजी, सीएएफ बल, एनएसजी, होमगार्ड के बल लगेंगे।

मीडिया के कैमरे भी बैगेज स्कैनर से चेक होगा। दूरदर्शन के आठ कैमरे से कार्यक्रम को कवर करेंगे।

वीआईपी को भी दो घंटे पूर्व कार्यक्रम शुरू जगह लेने की एडवाइजरी जारी। 

ग्राउंड में कुल 85 डीएफएमडी गेट्स से गुजरकर प्रवेश होगा।

बिलासपुर पुलिस ने तीन घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है।

पीएम की सुरक्षा मे एक ADG, दो IG, चार DIG सहित समेत कई एसपी लेवल के अधिकारी तैनात रहेंगे।

पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई हैं

कार्यक्रम स्थल पर 9.30 बजे से चेकिंग के बाद एंट्री शुरू कर दी जाएंगी। पुलिस ने पार्किंग और रूट डायर्वशन का प्लान जारी किया गया है। व्यवस्था/रूट डायवर्सन को पदाधिकारियों/ आयोजक कार्यकर्ताओ में सर्कुलेट कर के लिए दिया गया है। क्षमता के हिसाब से और आने वाली रूट के हिसाब पार्किंग के पार्टी की ओर से पास जारी किया जाएगा। 

You missed