सूर्यवंशी समाज ने जादूगर सम्राट अजूबा का किया सम्मान

बिलासपुर, आज शिव टॉकीज मे जादू कार्यक्रम के दौरान सूर्यवंशी समाज बिलासपुर के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा की जादू की कहानियां हम बचपन से सुनते आए हैं और आज हमे जादू देखने का अवसर मिला. जादूगर अजूबा का शो बहुत मनमोहक और स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन है।हम जादूगरी के सम्राट का न्यायधानी मे स्वागत करते हैं.
जादूगर सम्राट अजूबा का जादू दर्शकों को खूब मोहित कर रहा है और शो में अनेक जनसंदेश भी शमिल है.

सम्मान समारोह कार्यक्रम मे सूर्यवंशी समाज के अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहें जिन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट किए.

इस अवसर पर सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए जादूगर अजूबा ने बताया कि यहां 11फरवरी तक ही जादू शो चलेगा . जो लोग अभी तक शो नही देख पाए हैं वो ज्यादा सोच विचार न करते हुए जल्दी से जल्दी अपना टिकट बुक करा कर पूरे परिवार के साथ शो देख ले. जैसे इंद्रधनुष रोज नहीं निकलता वैसे ही विश्व स्तरीय जादू शो भी कभी कभी ही देखने को मिलता है.

You missed