वंदना हॉस्पिटल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन …200 से अधिक व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

चिकित्सा के क्षेत्र में वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स बिलासपुर शहर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में 20 मार्च को वंदना हॉस्पिटल के द्वारा मिशन हॉस्पिटल कैंपस में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत 13 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया गया । जिसमें शुगर ,थायराइड, लिक्विड प्रोफाइल, ह्रदय जांच, किडनी जांच, लीवर की जांच, फेफड़ों की जांच, डायबिटीज, आंखों के परदे की जांच, हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, आदि बीमारियों का जांच कर सलाह दिया गया। शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया था । शिविर में 200 से अधिक लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर स्वास्थ्य लाभ लिया।शिविर में वंदना हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर उईके (एमबीबीएस, एमडी, मेडिसिन) एवं डॉ.टी ए सिंह (हड्डी रोड विशेषज्ञ) डॉ. ए कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ) समेत वंदना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एवं उपस्थित समस्त स्टाफ , टीम ने भी अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

You missed