धान उपार्जन केन्द्र जरौंधा मे समिति प्रबधंक के अनिमितता की शिकायत को लेकर किसानों ने कलेक्टर से कार्यवाही करने की किये मांग …सरपंच प्रतिनिधि होने का दिया जा रहा धौस

बिलासपुर/ धान उपार्जन केन्द्र ग्राम जरौंधा में धान खरीदी में समिति प्रबंधक द्वारा की गई अनियमितता के शिकायत को लेकर ग्राम जरौधा के किसानों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर बताया है कि शासन द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र जरौंधा तहसील तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग. में संचालित समिति के प्रबंधक कमल कुसार पाली द्वारा निम्न प्रकार की अनियमितता की जा रही है :-जिसमें समिति की सदस्यता ग्रहण करने की राशि 110/- रूपये है जो कि समिति प्रबंधक द्वारा 350 /- रूपये लिया जाता है।
समिति में एक नए कृषक जब खाद और के.सी.सी. लेने के लिये जाते है तो उस कृषक से प्रबंधक द्वारा 200-300/- रूपये चार्ज लिया जाता है जो कि बैंक में DMR CASH KIND ACCOUNT में यह निःशुल्क खुलता है।
रोजाना कार्यालय में प्रबंधक का अनुपस्थित रहना और किसानों को मिटिंग का बहाना बताया जाता है।धान खरीदी में 1-1.5 कि.ग्रा. प्रबंधक द्वारा अधिक लिया जाता है।
पतला और सरना धान को किसानों से मोटे के ग्रेड में खरीदा जाता है।
मोटे धान के D.O. में सरना या पतला के रूप में देते है जिसमे मिलरों से 15-20 रूपये प्रति क्विंटल पीछे कमीशन लेते है।उपरोक्त अनियमितता करने को लेकर किसानों ने समिति प्रबंधक कमल कुमार पाली के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
