डॉ भीमराव अंबेड़कर जयंती पर सूर्यवंशी समाज ने बाबा साहब के  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन  किया …केक काटकर मनाया जन्मदिवस

बिलासपुर-शहर में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेड़कर की 133वीं जयंती मनाई गई। सर्वधर्म समाज ने शासकीय कन्या महाविद्यालय सिविल लाइंस चौक में डॉ. भीमराव अंबेड़कर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

इसमें जिला सूर्यवंशी समाज के लोगों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती धूमधाम से मनाया , सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया,वही बाबा साहब के जन्मदिवस पर केक काटकर मिष्टान्न वितरण किया गया ,इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाये. जयंती समारोह के दौरान प्रमुख रूप से
त्रिलोकी नाथ खरे, सेवकराम सर्वे, मनोज लासरे, राकेश राजगीर,कलेश्वर सूर्यवंशी,सुनील राजगीर, सतीश राजगीर, राकेश बाटवे, भागवत सूर्यवंशी, सुखराम, सुरेश खरे,ओमप्रकाश सर्वे, कैलाशचंद, पवन मिरी, टी. आर. लहरे,रोहित विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You missed