जय वन्दे मातरम् बिलासपुर द्वारा 108 राम भक्तो को श्री राम लला के दर्शन कराने अयोध्या धाम ले जाया जायेगा

जय वन्दे मातरम् बिलासपुर के द्वारा जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय नगर को राम मय बनाने के लिये 21 जनवरी को संगठन द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा के समय संगठन द्वारा यह भी तय किया की समय समय पर बिलासपुर के राम भक्तो को न्यूनतम शुल्क में अयोध्या दर्शन कराएँगे इस कड़ी में हमने 14 मई दिन मंगलवार को जय वन्दे मातरम् के द्वारा 108 राम भक्तो को राम लला के दर्शन कराने अयोध्या ले जा रहे है जिसके लिये रजिस्ट्रेशन कराया गया था यह यात्रा 14 मई को उसलापुर से गरीब रथ ट्रेन से लखनऊ जायेगी वहा से सभी यात्री। बस द्वारा अयोध्या जायेंगे वहा सभी यात्रिओ के ठहरने की व्यवस्था के साथ भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क की गईं। 15 को सुबह 10 बजे तक सभी राम भक्त अयोध्या पहुँच कर रामलला के दर्शन कर सकेंगे 16 को सुबह 8 बजे वापस। बस द्वारा लखनऊ की ओर प्रस्थान करेंगे जहा दोपहर 2 बजे वापस गरीब रथ ट्रेन के द्वारा 17 मई को सुबह 5 बजे उसलापुर स्टेशन पहुँच जायेंगे। इस यात्रा के लिये सभी यात्रिओ से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप मे मात्र एक हजार रूपये लिये गये है इसमे हमने रास्ते मे पेंड्रा मे नास्ते की व्यवस्था कटनी मे भोजन की व्यवस्था 15 को सुबह बाराबंकी मे नास्ते की व्यवस्था की गई है उसी प्रकार वापसी में लहानऊ में दोपहर की भोजन की व्यवस्था सतना मे रात्रि की भोजन की व्यवस्था की गई है इस यात्रा मे सभी यात्रियों के लिये सारी व्यवस्था निःशुल्क रखी गई है सभी राम भक्त यात्री भगवा वस्त्र या पीला वस्त्र धारण करेंगे।

इस श्री राम लला अयोध्या धाम दर्शन यात्रा हेतु संगठन के प्रदेश प्रभारी श्रीमती उपमा सिंह, प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष राजू सलूजा, नगर अध्यक्ष अतुल बजाज, आशीष अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, श्रीकांत पाण्डेय, हीरा नंद जय सिंह, तरुण सरोज, दुष्यंत सिंह, आकाश यादव, गोपाल कश्यप, रुपेश यादव, सन्नी गुप्ता, अनुग्रह मिश्रा, बंटी ताम्रकार, आशीष सोंथालिया, किशोर पंजवानी, उचित सूद, पवन अग्रवाल, रितु साहू, करन सारथी, रुपेश चौबे, सरदार पुष्पेंद्र सिंह विनय अग्रवाल एवं संगठन के समस्त कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग प्राप्त है।

You missed