
विधायक अटल श्रीवास्तव क्षेत्र में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे …उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
बिलासपुर/कोटा विधानसभा क्षेत्र में जल संकट एवं विधुत आपूर्ति समस्या को लेकर कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव एवं बड़े संख्या में क्षेत्रवासी आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे रहे,इन्होंने श्री अरूण साव उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को देते हुए बताया है कि माननीय उपमुख्यमंत्री जी,विषयांतर्गत लेख है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र कोटा सहित छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की विकट समस्या हो रही है। समस्त छत्तीसगढ़ में भीष्ण गर्मी पड़ने के कारण जल का स्तर नीचे चला गया है अनेक बोर खराब हो गये है जिसके कारण ग्रामों में जल आपूर्ति नही हो रहा है। महोदय जीवना हेतु अति आवश्यक शुध्ट पेयजल की आपूर्ति नहीं होना अत्यंत ही गंभीर एवं चिंताजनक विषय है। ग्रामो में पेयजल की आपूर्ति बोर खनन एवं जल जीवन मिशन योजना द्वारा किया जाना है किन्तु अनेक ग्रागों में जल जीवन मिशन का कार्य अप्रारंभ एवं अपूर्ण है. जिससे शीघ्र पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है। ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की भी गंभीर समस्या है। हजारों ट्रांसफार्मर खराब हो गये है तथा विद्युत तार एवं पोल भी जर्जर हो गये है, जिसके कारण ग्रामो में सुचारू विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है। खराब ट्रांसफार्मर तार एवं पोल को बदला जाना भी अति आवश्यक है।
तदानुसार ज्ञात हुआ है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आचारण संहिता प्रभाव होने के कारण जल जीवन मिशन बोर खनन एवं विद्युत ट्रांसफार्मर का निविदा लंबित है. जिसके कारण ग्रामों में पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति नहीं हो रही है।महोदय आप से आग्रह है उक्त विकट स्थिति एवं जीवन हेतु शुध्द पेय जल आपूर्ति विद्युत की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये जल जीवन मिशन के कार्य बोर खनन एवं विद्युत व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता का कार्य मानते हुये नियम में शिथिलता प्रदान यथाशीघ्र प्रारंभ करवाने का कष्ट करेंगे।
