अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर सोठी सर्किल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर/अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर आज 22 मई को सोठी सर्किल मैं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , यहाँ वन मंडलाअधिकारी बिलासपुर एवं उपवन मंडलाअधिकारी बिलासपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लव नायक बिलासपुर के मार्गदर्शन मे मुख्य अतिथि रिटायर्ड वाइल्डलाइफ डीएफओ उमेश थोटेकर साहब एवं तरुण नेगी NGO गुजरात से आए हुए मेहमानो के द्वारा गांव वालों को एवं जंगल के रहने वाले आसपास के गांव निरतु, जेवरा, नवापारा, सोठी ,खमरिया एवं बिटकुला के ग्रामीणों को जैव विविधता के बारे में विस्तार से बताया गया। वही जैव विविधता के माध्यम से जंगली जानवर एवं जंगल में विलुप्त प्रजातियों को कैसे बचाया जाता है इसकी विस्तार से जानकारी दी गई।
उपस्थित ग्रामीण जनों के साथ सभी वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य सोठी सरपंच राजेंद्र पटेल बहोरन लाल साहू वनरक्षक रविंद महिलागे के वंनरक्षक के रमेश ठाकुर वनरक्षक चंद्रहास तिवारी वनरक्षक
एवं कार्यक्रम प्रभारी अब्दुल हफीज खान परिक्षेत्र सहायक सहायक सोठी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
