फर्जी प्रेसकार्ड लेकर घूमना भारी पड़ा युवक को…हुई कार्यवाही अब हो सकता हैं जेल

बिलासपुर/ सूरजपुर जिले में फर्जी प्रेसकार्ड लेकर घूमने वाले पत्रकारों को लेकर पत्रकार संगठन ने प्रशासन से जांच कर फर्जी कार्डधारकों के खिलाफ उचित एवं दंडात्मक कार्यवाही करने निवेदन किया गया था जिस प्रशासन ने यहाँ के जिला जनसंपर्क विभाग से पत्रकारों के लिस्ट लेकर चौक चौराहों एवं समस्त विभाग समेत पंचायत प्रतिनिधियों को सतर्क रहने और आने वाले सभी पत्रकारों प्रेसकार्ड धारियों के कार्ड की कापी मोबाइल के कैमरे में खींच कर रखने का निर्देश दिया था ।जिसमे यातायात पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान में एक युवक से बाइक के कागजात मांगने पर युवक अपने आप को पत्रकार बताते उल्टा चमकाने लगा जिस पर संबंधित युवक से प्रेसकार्ड दिखाने कहे जाने पर कार्ड की प्रामाणिकता जनसंपर्क में पूछने पर रजिस्ट्रेशन नही होना बताया गया जिस पर संबंधित युवक को तत्काल पुलिस थाना लेजाकर कार्यवाही किया गया जिस पर फर्जी प्रेसकार्ड लेकर घूमने पर संबंधित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गईं ।वही प्रशासन ने सभी प्रेसकार्ड जारी करने वाले संपादकों को जिला जनसंपर्क कार्यालय में जारी प्रेसकार्ड की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है ।

You missed