बोदरी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पार्षद विजय वर्मा के विरुद्ध थाने में  की शिकायत …विधि विरुद्ध कार्य करने बनाया जा रहा था दबाव

बिलासपुर/ बोदरी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती साहू ने अपने ही एक पार्षद के विरुद्ध थाना चकरभाठा ,रिपोर्ट दर्ज करके बताई है कि नगर पंचायत बोदरी वार्ड क्र. 14 के पार्षद विजय वर्मा निवासी वार्ड नं.8 के द्वारा विधि विरूद्ध कार्य करने का दबाव बनाने बनाया जाता है इन्होंने बताया है कि
01. यह कि मैं विगत 19 माह से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में नगर पंचायत बोदरी में पदस्त हु तथा अपने अनुश्शधित कार्य शैली के वजह से अपने वस्ठि अधिकारीयो के नजर में समस्या का समाधान निकालने के रूप में मेरा परिचय है।

02. यह कि नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क.14 के पार्षद जो कि अवाछित व्यवहार तथा धुर्त प्रवर्ती का व्यक्ति होकर हमेशा नगर पंचायत के काम मे विधि विरूद्ध कार्य करने का दबाव बनाता रहता है जिसे नगर पंचायत के अधिकारी पदाधिकारी तथा कर्मचारीयों को असहज होना पडता है।

03. यह की विगत दो-तीन माह से नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क. 14 पर्षद विजय वर्मा यह जानते हुए की मैं किसी कार्य को सध्दभविक रूप से करती हु जिसमे दुर्भावना का कोई स्थान नहीं होता, मेरे किन्ही कार्यों से अथवा आवेधानिक कार्यों को पुरा न होता देख कर एक महिला अधिकारी से नियम विरुद्ध कार्य करने का प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष दबाव बनाने का प्रयास कर्ता है। एवं मेरे विरूद्ध गलत बयान बाजी तथा परिवारीक विषयो पर गलत लांछन लगा कर बदनाम करने की कोशिश करता है । बहरहाल पुलिस ने मामले को पुलिस हस्तक्षेप आयोग्य बताते हुए न्यायालय में भेज दिया है।
देखा जा रहा है कि कांग्रेस शासन के समय से मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर श्रीमती भारती साहू पदस्थ है वही इनका कार्यकाल को लेकर विभाग समेत आमजनता संतुष्ट हैं इसके बावजूद इनके विरुद्ध बयानवाजी एवं बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं ऐसे में पूरा मामला  न्यायालय के फैसले पर है ।

You missed