शा उ मा वि पासीद में बैच सेरेमनी का आयोजन किया गया…

बिलासपुर/आज दिनांक 10 अगस्त दिन शनिवार को शा उ मा वि पासीद में बैच सेरेमनी का आयोजन किया गया , जिसमें शाला नायक शालानायिका के साथ साथ महत्वपूर्ण पदों के बैच पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी गयी , माँ सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य श्री शिव कुमार जोशी जी एवं सभी शिक्षक शिक्षकाओं के द्वारा किया गया, शाला नायक का दायित्व हर्ष साहू, शाला नायिका का दायित्व पुष्पा भूखन वैष्णव अन्य प्रभार के लिए स्नेह साहू, दीपमाला, हित कुमार पटेल, अनुभा कैवर्त, नवीन सांडिल के साथ साथ कक्षा नायक -नायिका का दायित्व सौंपा गया इस कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रकांत सौलखे ने किया, कार्यक्रम में व्याख्याता श्री राकेश कुमार राजगीर, श्रीमती कविता सौलखे, श्रीमती रुकमणी पारे, श्रीमती सुमन सिंह,पुस्तकालय प्रभारी श्री अशोक अजगळे ,सहायक शिक्षक प्रियंका सोनी मैम ,रंजीता सांडिल और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हर्सोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
