कोलकाता के रेप एवं हत्या जैसे जघन्य घटना के विरोध मे रायपुर राजधानी में आज डॉक्टरों द्वारा धरना आंदोलन एवं रैली … अपराधी को फांसी की सजा समेत अन्य 7 मांगे शासन करे पूरी – डॉ आकांक्षा

रायपुर राजधानी के एम्स एवं सभी शासकीय  अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इमरजेंसी कैस को छोड़कर सभी ओपीडी बंद कर आज सड़क की लड़ाई धरना आंदोलन रैली में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है जिसका कारण यह है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता आर जी मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंस महिला डॉक्टर के साथ  बलात्कार और क्रूरता पूर्वक जघन्य हत्या किया गया जिससे पूरा देश के डॉक्टर भयभीत हैं और  अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं
  जिसके लिए समाज सेविका एम्स डॉ आकांक्षा साहू  ने आगे आकर महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसको रोकने के लिए और जघन्य कृत्य हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए आज सुबह 8:00 बजे से 2:30 तक एम्स हॉस्पिटल में धरना आंदोलन सभी डॉक्टरों द्वारा किया गया है

आज शाम 3:00 बजे से रैली निकाल कर  रायपुर राजधानी के अंबेडकर चौक में सभी कॉलेज के मेकाहारा हो या जिला चिकित्सालय या एम्स के डॉक्टर हो सभी शासकीय डॉक्टर एकजुट होकर रैली निकालकर रात्रि 8:00 बजे तक अंबेडकर चौक पहुंचकर कैडर जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दो और मुख्य मांगे को डॉ आकांक्षा साहू ने पढ़कर सभी को सुनाया और सभी ने समर्थन किया
1/शासन प्रशासन से पहले घटना की तरह सीबीआई जांच हो
2/जघन्य अपराधियों  कड़ी से कड़ी फांसी की सजा दी जाए
और
3/ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और शासकीय नौकरी उनके परिवार के एक सदस्य को दिया जाए
4/ भारत देश के सभी शासकीयअस्पताल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए
5/एनएमसी को मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में रेजिस्टेंस डॉक्टर को सुरक्षित के लिए मानवी वातावरण के लिए दिशा निर्देश तैयार करना चाहिए
6/ इंटर्नशिप एवं जूनियर रेजिडेंस डॉक्टर के समय 8 घंटे होना चाहिए क्योंकि किसी कई लोगों को बधवा मजदूर की तरह 36 घंटा 48 घंटा की ड्यूटी लेते हैं और जिसके कारण से यह घटना घटित होती है
7/भारत सरकार को मेडिकेयर और चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ हिंसा करने वाले के ऊपर एक बड़ केंद्रीय कानून जल्द से जल्द बनना चाहिए
इस तरह से आज राजधानी रायपुर से मांग किया गया और राजधानी में आज आम जानता का बहुत अच्छा सहयोग मिला और सभी डॉक्टर एक साथ कंधा में कंधा मिलाकर इस लड़ाई को अपराधियों को सजा दिलाने के लिए संकल्प लिया।

You missed