छतीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने पुसौर क्षेत्र में हुये विवाहित आदिवासी के साथ सामुहिक बलात्कार घटना का किया जांच…टीम रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से मिले

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा गठित जाँच समिति के द्वारा दिनांक 22-08-2024 को पुसौर पुलिस थाना क्षेत्र के गाँव में विवाहित आदिवासी युवती के साथ किये गए सामूहिक बलात्कार की घटना की जाँच की गई, जाँच समिति में संयोजक श्री बी. पी.एस. नेताम, सदस्य श्री फूल सिंह नेताम, श्रीमती वंदना उइके, श्री कुंदन सिंह ठाकुर, श्री राजीव ध्रुव नियुक्त किये गए थे, उन्होंने इस जाँच में सहयोग के लिए अन्य महिला सदस्यों श्रीमती शशि ध्रुव, सुश्री करुणा डुंगडुंग, दिजोरी सिदार एवं प्रदेश के संयुक्त सचिव श्री संतोष टोप्पो, मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री देव सिंह पोर्ते एवं जिला बिलासपुर से श्री राजेश मरावी को साथ में लिया गया था। स्थानीय सदस्यों एवं जानकारी रखने वाले रायगढ़ जिले के पदाधिकारी श्री बनमाली नेटी, श्री भुनेश्वर सिदार, श्री सुनील मिंज, श्री इन्नोसेंट कुजूर भी जाँच के दौरान उपस्थित थे मौके पर जाकर उनके माता पिता एवं ग्रामवासियों से पूछताछ की गई एवं घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इस संबंध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेने थाना पुसौर से भी संपर्क किया गया वहाँ रायगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय से जाँच समिति के सदस्यों की भी मुलाकात हुई उनके दारा घटना से सम्बंधित की गई कार्यवाही एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं एक अन्य अपराधी की मौत हो जाने की जानकारी दी गई। पीड़िता को सहायता राशी उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साढ़े चार लाख रूपए का चेक पीड़िता के नाम पर दिया गया, समाज द्वारा यह भी कहा गया की अपराध बहुत गंभीर प्रकृति का है मुआवजा राशी एक करोड़ तक राज्य शासन द्वारा प्रदाय किया जाना चाहिए। इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया की उनके द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
घटना के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन दिनांक 23/08/2024 को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शिशुपाल शोरी जी को प्रस्तुत कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा गठित जाँच समिति के द्वारा दिनांक 22-
