Bilaspur: राहुल सूर्यवंशी नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या, किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
बिलासपुर : तिफरा के बछेरापारा क्षेत्र में बुधवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया। यह घटना उस समय घटी जब बचपन के दो दोस्तों, राहुल सूर्यवंशी (19) और शुभम साहू (19), के बीच पुराना विवाद फिर से भड़क गया, और परिणामस्वरूप राहुल की हत्या कर दी गईं,
जानकारी के अनुसार तिफरा क्षेत्र के बछेरापारा निवासी राहुल सूर्यवंशी जब सुबह करीब 9 बजे अपने काम के लिए घर से निकला, तब बछेरापारा चौक के पास शुभम साहू मिला, शुभम और राहुल की आपसी पुरानी रंजिश थी, पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो के बीच हाथ पाई भी शुरू हो गई। इस बीच शुभम साहू ने अचानक चाकू से राहुल पर हमला कर दिया। इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़ा, आसपास के लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स मरचूरी में रख गया है।
