जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) ने स्व,राहुल सूर्यवंशी के निवास जाकर परिजनों से भेंटकर किया आर्थिक सहायता …हर संभव कानूनी सहायता दिलाने किया आश्वस्त

बिलासपुर / तिफरा के बछेरापारा क्षेत्र में विगत दिनों हुई दर्दनाक घटना ने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया था। इसमे एक सूर्यवंशी परिवार ने अपने एक मात्र कमाने वाले राहुल सूर्यवंशी को खो दिया,ज्ञात हो कि पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने समाज के होनहार युवक राहुल सूर्यवंशी की हत्या कर दी थी ,चूंकि एक बुजुर्ग दादी और दो बहनों समेत एक भाई की जीविका स्व, राहुल सूर्यवंशी के ही कंधों पर थी वही राहुल के नही रहते पूरे परिवार पर संकट का पहाड़ टूट गया है

,ऐसे में जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) ने आगे आकर आज स्व, राहुल सूर्यवंशी के निवास जाकर श्रधांजलि दी वही परिजनों से मिलकर इस दुःख की घड़ी को सहने और निकट भविष्य में शासन से हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया,साथ ही साथ ही स्व,राहुल सूर्यवंशी के परिजनों को जिला सूर्यवंशी समाज(शहर) ने उनके कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करते उन्हें उचित न्याय हेतु समाज का साथ होने का विश्वास दिया ,आज स्व,राहुल सूर्यवंशी के निवास पहुँचने वालों में जिला सूर्यवंशी समाज के महासचिव मनीष सेंगर समेत जिला सूर्यवंशी समाज(शहर) के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से रहस सूर्यवंशी,सेवक राम सर्वे,त्रिलोकीनाथ खरे,कलेश्वर सूर्यवंशी,सुनील राजगीर,मनोज लासरे,रमेश सोनी,राकेश बाटवे,शंकर पाटकर,विनय रात्रे,सतीश राजगीर,मनोज लासरे ,अनिल भावे समेत बड़ी संख्या में सूर्यवंशी समाज उपस्थित रहे।
