M.L.A. Amar agrawal Birthday:  जिला सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारियों ने शहर विधायक को उनके निवास पहुंच कर जन्मदिवस पर दिया बधाई

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर और राजनीति का केंद्र कहे जाने वाले बिलासपुर विधानसभा के यशश्वी विधायक श्री अमर अग्रवाल के जन्मदिवस पर जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) के पदाधिकारियों ने आज रविवार 22 सितंबर को उनके निवास पहुंच कर गुलदस्ता भेंटकर उन्हें बधाई दिये ,
आज उनके जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने पूरे शहर को बैनर और पोस्टरों से सजाकर उनकी लोकप्रियता और सम्मान को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

श्री अग्रवाल का जन्म: 22 सितम्बर 1963 को रायगढ़ में हुआ था इनका स्थान एक भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में स्थापित हैं। वे पूर्व में छत्तीसगढ शासन में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर एवं श्रम मंत्री के पद पर कार्यरत रहे। आज सुबह से ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में मिलकर बधाई देने आते रहे । वही सूर्यवंशी समाज के बीजेपी के पश्चिम मंडल मंत्री और विधायक प्रतिनिधि जिला श्रम विभाग बिलासपुर के श्री कलेश्वर सूर्यवंशी एवं जिला सूर्यवंशी समाज (शहर ) के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

You missed