अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर बना मौत का अड्डा …पेसमेकर की पट्टी खुलवाने के लिए गई और लाखों रुपये लेकर उतार दिये मौत के घाट -आरोप

बिलासपुर/अपोलो हॉस्पिटल हमेशा विवादों में रहा है कभी बॉडी रखकर रुपये की मांग,तो कभी गलत इलाज से मरीजों की मौत का आरोप ,पर इस बार रुपये की लालच में चलते फिरते मरीज को  मौत के घाट उतार दिया गया ,परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए शोशल मीडिया पर अपनी आप बीती का जिक्र करते जो बताया है वह बड़ा ही भयावह है ,इसमें परिजनों ने आरोप लगाते बताया है कि अपोलो हॉस्पिटल मौत का अड्डा बना हुआ है यहाँ रुपयों के लिए जिंदा चलते फिरते  इंसान को मौत के घाट उतार दिया गया , पूरा मामला कुछ इस तरह है जिसपर मरीज की मौत के पश्चात अपोलो के डॉक्टरों ने परिजनों से फोन पर मामले को लेकर चर्चा हुई जिसका ऑडियो/और डिटेल्स परिजनों ने शोशल मीडिया पर अपलोड किया है जो कि इस तरह है…



अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर यह मरीज के मौत का अड्डा बन चुका है। 2024 को मेरी 30 अगस्त मेरी नानी मां को मौत के घाट उतार दिया गया जो 22 जुलाई 2024 को अपने पेसमेकर की पट्टी खुलवाने के लिए गई थी, अस्पताल में डॉक्टर ने मिलकर एसईसीएल का बिल बनाने के लिए पहले मरीज को गलत दवाई देकर उसकी हालत को गंभीर कर दिया और फिर हमें 10 दिन की मौहलत मांगते हुए कहा कि हम सब कुछ ठीक कर देंगे 10 दिन का शेड्यूल बता कर उन्हें 40 दिन तक एडमिट । रखा और इसी पश्चात 26 अगस्त नाम की

मृत्यु हो गई थी लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने हमसे यह बात छुपा कर हमें यह कहा कि अभी वेंटिलेटर लगाना पड़ेगा अभी मेरीज की सांसे चल रही है अतः वह जीवित है और ऐसा करते-करते चार दिनों बाद जब पूरे पैसे मिलने के पश्चात हमें बॉडी को घर ले जाने के लिए कहा गया इस पूरे समय में हमने उन्हें 14.50 लख रुपए का भुगतान किया मैं आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस मौत के अड्डे वाले अस्पताल में कभी भी ना जाए तथा अतः

अपने आसपास होने वाले ऐसे सभी दर्दनाक घटनाओं से बच्चे और लोगों को बचाएं और इन डॉक्टर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा इनका लाइसेंस बंद करवा देना चाहिए गब्बर इस बैक मूवी में सही बताया गया है कि कैसे मरे हुए मरीज को वेंटिलेटर में रख पेज ऑन की मोटी कमाई करते हैं यह लोग मेरा आप सभी से निवेदन है कि इस मैसेज को देख सभी
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर ज्यादा से
ज्यादा पोस्ट करें।
*************************************
देखा जा रहा है कि महज पेसमेकर की पट्टी खुलवाना महिला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा ,केवल रुपयों के लालच में डॉक्टरों ने मौत दे दिया ,वही परिजनों ने मार्मिक अपील किया है ,,कि आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि इस मौत के अड्डे वाले अस्पताल में कभी भी ना जाए तथा अतःअपने आसपास होने वाले ऐसे सभी दर्दनाक घटनाओं से बच्चे और लोगों को बचाएं ,,
देखा जाता है कि अपोलो अस्पताल में लोग लाखों रुपये खर्च करके विश्वास लेकर अपने परिजनों को बैगर खर्च के परवाह किये ले जाते है इनमे कुछ ऐसे भी लोग होते है जो अपनी जीवन भर की जमा पूंजी, घर मकान बेच कर परिजनों के स्वास्थ्य लाभ की कामना सँजोकर इलाज कराते हैं पर इस तरह से लापरवाही और मौत अपोलो अस्पताल के  लिये  सामान्य हो गया है ।

You missed