एकता और करुणा की भावना :- डॉ संजय दुबे अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के एनएसएस इकाई एवं एनसीसी कैडेटों ने गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं जिला अस्पताल बिलासपुर परिसर का स्वच्छता किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे जी, ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तस्वीर में माल्यार्पण और पुस्प अर्पित कर कहा कि एकता और करुणा की भावना हमारे महाविद्यालय में एनएसएस और एनसीसी के छात्र/ छात्राओं के साथ देखने को मिला है । कि सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता, का अभियान और स्मार्ट विलेज तथा खुले मे शौचमुक्त ग्राम बनाने की योजना क्रियावंतित है और गांधी जी के प्रति एक घंटा स्वच्छता के लिये कार्यक्रम एक स्वच्छाजंली हैं।

इसके पश्चात् स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस रैली में लगभग 300 स्वयंसेवक व कैडेट्स, प्राध्यापक एवं कर्मचारी सम्मिलित थे।
प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने कहा कि स्वच्छता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था, उसको साकार बनाने के लिये सरकार सन् 2014 से स्वच्छ भारत मिशन संचालित कर रही है, वास्तव में स्वच्छता स्वस्थ एवं समृध्द भारत का आधार हैं।
कार्यक्रम का संचालन रोहित लहरे ने परिसर की साफ – सफाई की गई। एवं जिला अस्पताल बिलासपुर परिसर की साफ सफाई एनएसएस एवं एनसीसी ने किया। महाविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवक को स्वच्छता ही सेवा अभियान के संदर्भ में नगर पालिक निगम बिलासपुर बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री द्वारा स्वयंसेवक लोकेश ओंगरे को सम्मानित पुरस्कृत किया गया है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उपप्राचार्य डॉ. के. के. जैन, डॉ अंजलि चतुर्वेदी,डॉ. आदित्य दुबे, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ अरुंधति शर्मा, डॉ विनित नायर, राजकुमार पंडा एवं डॉ देवाशीष चौबे खेले अधिकारी एनएसएस के स्वयंसेवक नमन रात्रे, चन्द्रा प्रकाश, सतेंद्रवाडेकर, अमल, जिया, चंचल, ऋतू, सृष्टि, दीक्षा, ख़ुशी, इशिका, एवं एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सूरज कश्यप, जूनियर अंडर ऑफिसर कोमल जागड़े, देव प्रसाद राजवाड़े, अविनाश तिर्की, विक्रम सिंह, अक्षत दुबे, अंश सोनवानी, आदि उपस्थित थे।
