सूर्यांश विराट कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह …”गुंजे हर घर में शिक्षा की आवाज””उच्च अधिकारी बने समाज

Edited by suresh khare
8871125483
बिलासपुर /अखिल भारतीय सूर्याश शिक्षा उत्थान समिति (सूर्यवंशी समाज) के तत्वावधान में आगामी 6 अक्टूबर दिन रविवार को सूर्यांश विराट कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम शहर के हृदय स्थल लखी राम आडिटोरियम में आयोजित है कार्यक्रम दो सत्रों में किया जायेगा वही प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि मान. श्री तोखन साहू जी केन्द्रीय राज्य मंत्री (आवास एवं शहरी विकास)एवं अध्यक्षता मान. श्री अमर अग्रवाल जी विधायक बिलासपुर करेंगे, वहीअतिविशिष्ट अतिथि मान. श्री सुशांत शुक्ला जी विधायक बेलतरा रहेंगे। द्वितीय सत्र में “प्रतिभा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान”में मुख्य अतिथि मान. श्री अरूण साव जी उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन ,अध्यक्षता मान. श्री धरम लाल कौशिक जी विधायक बिल्हा, अतिविशिष्ट अतिथि मान. श्री धरमजीत सिंह जी विधायक तखतपुर ,, एवं मान. ,श्री दिलीप लहरिया जी विधायक मस्तुरी मान,,. श्री अटल श्रीवास्तव जी विधायक कोटा मान. श्री रामशरण यादव जी महापौर बिलासपुर को प्रमुख रूप से आमत्रित किया गया है कार्यक्रम में विराट कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समाज के बच्चों और बुद्धिजीवियों का किया जायेगा ,इसी तरह उच्च स्तरीय कैरियर मार्गदर्शन जिन छात्रों ने IAS, IPS, UPSC, CGPSC, CA, डिफेंस अकादमी, डॉक्टर, इंजीनियर, जज आदि बनने की तैयारी की है उन्हें गाईड लाईन दिया जायेगा, इसके साथ ही उच्च स्तरीय प्रतिभा सम्मान के तहत ऐसे छात्र जो *स्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट*, स्नातकोत्तर गोल्ड मेडलिस्ट, पीएचडी, MBBS, NIT, IIT, GATE, NET में चयनित हुए हैं या किसी अन्य उच्च स्तरीय डिग्री के लिए चयनित हो चुके हैं,एवं नवनियुक्त अधिकारी/कर्मचारी सम्मान जो लोग 2024 में किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए हैं,एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान** समाज और मानवता के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले वरिष्ठ नागरिक, जो तन-मन-धन से सेवा में लगे हैं,के साथ ही सूर्यांश मित्र सम्मान में बिलासपुर के सभी 200 गांवों से समाज के ऐसे व्यक्ति, जो सूर्यांश मित्र बनकर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें मंच पर प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।वैसे ही. **सूर्यांश सुरक्षा सेना हेतु नामांकन**
जो योग्य छात्र सूर्यांश सुरक्षा सेना में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें यूनिफॉर्म देकर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. **सूर्यांश सखियां हेतु समाज की वे छात्राएं जो सूर्यांश में वालंटियर्स के रूप में सेवा देने की इच्छुक हैं,उन्हें विशेष वेशभूषा दी जाएगी और वे कार्यक्रम में सेवा देंगी।इस श्रेणियों के योग्य एवं इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करा कर कार्यक्रम में सहभागिता कर सकते हैं
