10 दिवसीय गौ पालन उद्यमी का हुआ समापन.
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर द्वारा लोरमी में प्रोजेक्ट उन्नति मनरेगा के तहत 10 दिवसीय गौ पालन उद्यमी का हुआ समापन प्रशिक्षण हेतु जिला मुंगेली के परियोजनाअधिकारी श्रीविनायक गुप्ता व लोरमी के अधिकारी श्री इम्तियाज अली जी ने पूरे प्रशिक्षण में अपना सहयोग प्रदान किया.नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी दीनदयाल यादव एवं संतोष शुक्ला द्वारा किया गया, मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित ,मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। प्रशिक्षण में 32 पुरूष एवं महिला कृषक उद्यमीयों ने परीक्षा दी lप्रशिक्षण के दौरान उन्हे गौ पालन एवं वर्मी कंपोस्ट व्यावसाय के साथ व्यावसायिक गुण ,बाजार सर्वेक्षण, बैंकिंग ऋण प्रक्रिया क्षेत्र भ्रमण कर गाय में टीकाकरण नस्ल एवं बीमारी के विषय में वृहद जानकारी प्रदान की गई l विदित हो की इसके पूर्व में मुर्गी पालन व बकरी पालन का भी प्रशिक्षण करवाया गया था एवं निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार साहू जी द्वारा जानकारी दी गई है की आगे भी ऐसे रोजगारोन्मुख कार्यक्रम संचालित किए जायेगे एवं आगामी प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की गई प्रशिक्षक वर्षा वासुदेव संकाय पुरुषोत्तम कहरा उपस्थित रहे।
