जरहाभाठा में दुर्गोत्सव की धूम…पंडाल में मां के आकर्षक रूप को देखने आ रहा भक्तों का भीड़
बिलासपुर/ बिलासपुर का नवरात्रि उत्सव पर्व का अपनाअलग ही महत्व है। शहर में नावों दिन उत्सव को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों में नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। रास गरबा से लेकर डांडिया और जगराता का उत्सव का माहौल रहा है। इसमे जरहाभाठा स्थित दुर्गा पंडाल में भक्तों को आशीर्वाद देती मां दुर्गा का आकर्षक प्रतिमा स्थापित किया गया है यहां पंडाल की सजावट किसी मंदिर से कम नहीं दिख रही है। मां दुर्गा के विभिन्न रूप, श्रृंगार और प्रतिमाएं मन मोह रही हैं ,इस संदर्भ में समिति के उपाध्यक्ष विनय रात्रे ने बताया कि मां का स्थापना का दूसरा वर्ष है वही सजावट के लिए लाइटिंग की ख़ास व्यवस्था किया गया है इन्होंने बताया समिति में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक माननीय श्री डॉ. रूपेश अग्रवाल जी (सृष्टि चिल्ड्रन हॉस्पिटल) संरक्षक : श्री विनीत सिंह जी, श्री अमर अग्रवाल जी, श्री अरुण साय जी, श्री अटल श्रीवास्तव जी, श्री शैलेष पाण्डेय जी, श्री दिलीप लहरिया जी, श्री सुशांत शुक्ला जी, श्री रामशरण यादव जी, डॉ. विनोद तिवारी जी, डॉ. आदित्य केशरवानी जी, श्री शैलेन्द्र सूर्यवंशी जी, अविरल शर्मा जी, श्री मनी साहू ,संयोजक संतोष दुबे, अजीत सिंह भोगल, पंकज सिंह, काशीराग रात्रे, कलेश्वर सूर्यवंशी, राजेश पाण्डे, सीगा घृतेश, नरेश शुक्ला, संदीप वर्मा, विजय यादव, गोलू जलवा, नवीन जिंदल, राजू बाटवे, रामा गढ़वाल, आदर्श प्रावार, राजेन्द्र यादव, संतोष कौशिक, सचिन शर्मा, अनिल अग्रवाल, शेख नजीरूदीन, प्रदीप गिरी, डॉ संदीप तिवारी, अनिल वर्मा, बाबा देवांगन, गुड्डू सिंह, चित्रेश परिहार, चीकू बंजारे, त्रिलोकीनाथ खरे, सुभम सिंह चौहान, मनीष सेंगर, नंदकिशोर डहरिया, दिलीप वैभव गुप्ता, मनोज पाटकर, संजय सिंह, पिनाल उपवेजा, हरीश साहू, कमल गुप्ता, आदर्श नागवंशी, अजय बजाज, नवीन नागदौने,मनोज खरे, संजय सिंह, गोपाल भार्गव, निखिल बंजारे, धर्मेन्द्र सेण्ड्रे, बंटी वर्मा, देवेन्द्र लहरे, आकाश राजपूत, अनुराग बंजारे सलाहकार, रहस लाल रात्रे, मदन रात्रे, कांता प्रसाद रात्रे, सुरेश रावे, जगदीश रात्रे, संजय रात्रे, रमेश रात्रे, चंद्रिका प्रसाद रात्रे, एस. एल. रात्रे, दिलीप रात्रे, श्यामलाल, राजू पेंटर, रामप्रकाश सेठी, दिनेश रात्रे, सिद्धनाथ, रामायण कोहले, संत रात्रे, सुरेन्द्र गढ़वाल, राहुल गढ़ेवाल, प्रदीप गढ़वाल, संतोष रात्रे, संदीप रात्रे, परदेशी राजे, श्याम कोहले, प्रमोद (डागा) शुक्ला, राजेश, रामावतार सूर्यवंशी, कालीचरण सूर्यवंशी, विजय रात्रे, गंगाराम लारकर, सुरेश लारकर, दिलीप सेंगर, गीता प्रसाद गढ़ेयालिया, रामावतार बृजवासी, राम सनेही बृजवाल, बिहारी लाल गढ़ेवाल, विनय गढ़ेवालिया, संजय गढ़ेवालिया, सुशील गढ़ेयाल, विनोद । अध्यक्ष, श्री आकाश रात्रे (नान्)उपाध्यक्ष,धिरेन्द्र रात्रे (धीरु), विनय रात्रे, मुकेश रात्रे ,कार्य अध्यक्ष अमन रात्रे, राजा रात्रे (रुपेश), अश्वनी रात्रे (राजा), रोशन रात्रे, किच्यांशु रात्रे,सचिव ,जय सूर्यवंशी, रोहन रात्रे (बिटटू), अविनाश रात्रे,सह-सचिव,राकेश रात्रे, अतुल रात्रे, शंभू रात्रे, अमन रात्रे (छोटू), मोन्टू रात्रे, शुभंकर रात्रे, निखिल रात्रे, अभिषेक रात्रे, हरिओम रात्रे, नरेन्द्र रात्रे, गम्मू यादव, मनीष यादव विरेन्द्र रावे (वीरु), अरुण लारकर, संजय कारोवारी, प्रेमप्रकाश, राहुल रात्रे, आकाश रात्रे (काजू), गोलू रात्रे, अभिषेक रात्रे (दद्दू), राकेश रात्रे (मोनू),अजय राई, सनत रात्रे, मनीष सेन, प्रमोद बंजारे, मनीष नोरगे, करन रात्रे, विशाल रात्रे, सचिन रात्रे, हनि रात्रे, मित्तू (अमित), अनीष सोनवानी, मनि यादव,
कोषाध्यक्ष पूजाप्रभारी आचार्य पं. नितेश दुबे, सोनू रात्रे जी, मनहरण रात्रे (मन्ना), पवन रात्रे (गुरुजी), राज रात्रे (दीपक),व्यवस्थापकः रिकू रात्रे, बजरंग रात्रे, राजेन्द्र रात्रे, विरेन्द्र रात्रे, राहुल रात्रे, गोलू रात्रे (सुलदीप), सुदीप रात्रे, जय रात्रे, सुनील (मोनू), मनीष बृजवासी, लल्ला कोलहे, शैला रात्रे, कुलदीप रात्रे, संदीप रात्रे, सुनील रात्रे, चंद्रप्रकाश, रिकाश रात्रे, कृष्णनारायण रात्रे, किशन जायसवाल, राहुल राजपूत, गोलू रजक, सूर्य प्रकाश, सौरभ,कार्यकर्ता रात्रे, प्रशांत रात्रे, अमित (दादा), अश्वनी लारकर, सोमू लास्कर : आशीष शर्मा, विकास लारकर, छोटू राजे (लक्ष्मी), आकाश लास्कर, राजा रात्रे (पवन), रिहान राजे, शीनू रात्रे, मनीष सोंचे, विनय मानिकपुरी, देवेन्द्र लहरे,अजय गड़ेवाल, रिकू सोनाले, रंजीत गढ़वाल, अरविंद विशाल आकाश (गोलु), उमेन्द्र, सोलू कोलहे, विशाल बाटवे, अमन, आकाश, श्रवण, आकाश वाटवे, सतीश , राहुल, यश पाण्डे, सागर, राकेश रात्रे, पवन, गोलू, सुमेन, अभिषेक, रितेश रात्रे, पिंकू सड़ेवाल, मनीश राव, रितिक, मौकरन , राम, निखिल बाल देवांगन, अमित कोहले, विरेन्द्र रात्रे, धनंजय, संजय रजक, त्रिभुवन रात्रे, शैलेन्द्र रात्रे, धन्नु बृजवाल, रवि बृजवाल, अजय देवांगन, राधव साहू, । कार्यकर्ताः लक्ष्य, रोहन, करन, कुनाल, आदेश, गौरव, रोशु, कार्तिक, मयंक, मिरांश, म्यान, युग, साहिल, भावेश, देवआशीष, सुशांत, रामर, कमल, अर्शदीप, अपर, नितेश, निक्कू, आरव, सिद्धांत, नितु, कुष्णू, आकाश (विट्टू), मानस, सोहन, रियान, हितेश, टुक्कू, अभय, पूरब, उदय, आयुश, बेटू, आलोक, विभश, आर्यन, विशाल, रितेश, बिट्टू कारोबारी,तिलक, कुमुद, आदू, नितेन्द्र, हर्षित, शुभ रात्रे, अमन, आनंद, टिक्कू, वेदान, अनमोल, रियान, अथर्व, दर्शिल, रिसभ, आदित्य, कौशल,सहित वार्ड वासियों के विशेष योगदान रहा है।
