जज्बा के 9 वें स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर….27 अक्टूबर को

Bilaspur जीवन अनमोल है इसे बचाएं ,इसे चरितार्थ किया है जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने इनके द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके लोगों में रक्तदान करने का जज्बा पैदा किया है संस्था के युवाओं ने जरूरत पर शहर के सभी ब्लड बैंक के लगभग खाली होने और इसकी वजह से जरूरतमंद मरीजों को समय पर ब्लड न मिलने की दिक्कतों को समझा है। जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान महादान के संदेश और इंसानियत की मिसाल देते हुए संस्था ने सेवा कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया है।इसी तर्ज़ पर जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संस्था के 9वे स्थापना दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन आगामी 27 अक्टूबर को पूज्य पंचायत भवन, सिंधु विद्या मंदिर स्कूल के पास जरहाभाठा, सिंधी कॉलोनी, बिलासपुर आयोजित किया गया है वही लोगों में रक्तदान करने का उत्साहवर्धन हेतु शिविर में रक्तदाताओं के लिए निःशुल्क दोपहिया लर्निंग लायसेंस या निःशुल्क हेलमेट समेत प्रशंसा पत्र, ब्लड वापसी कार्ड, स्वलपाहार एवं उपहार की व्यवस्था रखी गई है । उपरोक्त जानकारी जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक संजय मतलानी ने दिया ।

You missed