छठ पूजा 2024 कार्यालय का उद्घाटन …छठ भक्तों एवं सामाजिक पदाधिकारियो की उपस्थिति आवश्यक -प्रवीण झा
बिलासपुर/प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी छठ महापर्व को मनाने के लिए छठ पूजा कार्यालय का शुभारंभ 24 अक्टूबर गुरुवार को शाम 4:00 बजे किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए प्रवीण झा एवं डॉ धर्मेंद्र दास ने बताया लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा प्रकृति को समर्पित पर्व है जिसमें सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा होती है। यह पर्व चार दिनों तक चलता है जिसका आरंभ चतुर्थी तिथि से हो जाता है और समापन सप्तमी तिथि पर होता है ,इसकी तैयारी को लेकर छठ पूजा समिति के संरक्षकों द्वारा आज एक बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की छठ पूजा कार्यालय का उद्घाटन जल्द से जल्द कर कार्य प्रारंभ किया जाए प्रवीण झा धर्मेंद्र दास ने संयुक्त रूप से सभी छठ भक्तों एवं सामाजिक पदाधिकारी से अपील की है कि इस हेतु निर्धारित तिथि को शाम 4:00 बजे छठ घाट पर कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित अनिवार्य रूप से होने अनुरोध किया है।
