जीपीएम जिले के जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सीमा निर्धारण पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से किया संशोधन की मांग…

गौरेला पेंड्रा मरवाही/ कार्यालय कलेक्टर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 30 के साथ पठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा विभाजित के सन्दर्भित प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है वही इस हेतु निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी वयस्क निवासी सारणी में अंतर्विष्ट किसी बात के संबंध में कोई दावा/आपत्ति दिनांक 08.11.2024 तक कलेक्टर को लिखित में प्रस्तुत करने अपील किया गया है वही निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आपत्तियों पर विचार कर तत्पश्चात् अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किये जाने की बात कही गई है ।उपरोक्त अधिसूचना जारी करने के संदर्भ में  संबंधित क्षेत्रवासियों के द्वारा नियमानुसार आवेदन के माध्यम से दावा आपत्ति कार्यालय कलेक्टर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, छत्तीसगढ़ से किया गया है वही दावा आपत्ति के माध्यम से बताया गया है कि आदेश प्रपत्र क्रमांक 3573 के जिला पंचायत का नाम जिला गौरेला- पेंड्रा-मरवाही निर्वाचन क्षेत्र एवं क्रमांक एवं नाम, 1. गौरला, के अंतर्गत ग्राम पंचायतो के क्रमांक एवं नाम 13. जमड़ीखुर्द, 14. घाटबहरा, 15. बम्हनी, 16. कोड़गार, 17. जिल्दा, 18. खरडी, 19. पीथमपुर, 20. अमारू है जो कि जनपद पंचायत पेंड्रा के अंतर्गत आता है। जिसे जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा-मरवाही 1. गौरेला निर्वाचन क्षेत्र में शामिल किया गया है।


वही ग्राम पंचायत क्रमांक 13. जमड़ीखुर्द, 14. घाटबहरा, 15. बम्हनी, 16. कोड़गार, 17. जिल्दा, 18. खरडी, 19. पीथमपुर, 20. अमारू को जिला पंचायत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1. गौरेला निर्वाचन क्षेत्र के स्थान पर जिला पंचायत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6. पेंड्रा निर्वाचन क्षेत्र, में रखे जाने योग्य बताया गया है दावा आपत्ति दर्ज करते यह भी बताया गया है कि उक्त सीमा सूची जनपद पंचायत क्षेत्रवार पृथक-पृथक परिसीमन कर जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र, परिसीमन कर जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाना न्यायहित में होना बताया है। वही पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है कि जिला पंचायत गौरेला-पेंड्रा मरवाही निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1. गौरेला निर्वाचन क्षेत्र से ग्राम पंचायत 13. जमड़ीखुर्द, 14. घाटबहरा, 15. बम्हनी, 16. कोड़गार, 17. जिल्दा, 18. खरडी, 19. पीथमपुर, 20. अमारू को जिला पंचायत गौरेला-पेंड्रा मरवाही, 6. पेंड्रा निर्वाचन क्षेत्र, में रखे  जाने का अनुरोध किया गया है ।
देखा जा रहा है कि उपरोक्त अधिसूचना के संदर्भ में न्याय हित और जनहित में गौरेला जनपद क्षेत्रों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिनमे प्रमुख रूप से  श्रीमती वर्षा तंवर जनपद सदस्य क्षेत्र क्र.- 14, (जोगीसार, बेलपत, डुगरा, करगीखुर्द),छत्रपाल पैकरा जनपद सदस्य क्षेत्र क्र.-16 (जनपद पंचायत गौरेला पूटा, बगरा, टीकरखुर्द, आमगांव) समेत आमजन हीरा सिंह पैकरा,लखन सिंह ,सुरेश पैकरा,सुरेन्द्र सिंह कंवर,समेत कई लोगों ने दावा आपत्ति लगाया हुआ है ,
वही उपरोक्त अधिसूचना के संदर्भ में काफी विरोधावास इस बात को लेकर भी है कि इस अधिसूचना के चस्पा संबंधित ग्राम पंचायतों में भी होना चाहिये था जो सरपंचों के द्वारा नही किया गया साथ ही संबंधित सरपंचों ने इस संदर्भ में अपने पंचायतों में आमसभा भी नही कराया जिससे लोगों को इसकी जानकारी तक नही मिल सकी दूसरी ओर कुछ निजी स्वार्थी नेताओं जिनको बताया जा रहा है कि एक से अधिक जगहों में नागरिकता लिए हुए हैं और इतना ही नही अभी से इन नेताओं के द्वारा निर्वाचन हेतु महिला/पुरूष अनारक्षित सीटों का आरक्षण नही किया गया है किंतु अघोषित प्रत्याशियों ने अभी से कई तरह के भ्रामक प्रचार प्रसार करके क्षेत्रवासियों में अलग तरह का माहौल बनाने मे लग गये हैं
,देखा जाता है कि निर्वाचन क्षेत्र सीमा निर्धारित करने का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या के समान खंडों को समान प्रतिनिधित्व प्रदान करना समेत लक्ष्य भौगोलिक क्षेत्रों का उचित विभाजन करना भी है ताकि चुनाव में एक राजनीतिक दल को दूसरों पर अनुपयुक्त लाभ की स्थिति प्राप्त न हो।
वही दावा आपत्ति के बावजूद अंतिम प्रकाशन के बाद अब क्षेत्र में असंतोष का स्थिति निर्मित होने लगा है और संशोधन को लेकर संबंधित क्षेत्रवासियों ने कार्यालय कलेक्टर जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में आने का मन बना लिये है ऐसे में देखना होगा कि अंतिम प्रकाशन के पश्चात संशोधन पर क्या विचार किया जाता है ।

You missed