गुरुनानक जयंती पर भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में चला गुरु का अटूट लंगर…

बिलासपुर/गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर  भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में भाई जियन्द राम दरबार सिंधी कॉलोनी मे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भोग साहेब अमर रुपाणी भाई साहब के साधनय में किया गया उसके पश्चात  आम भंडारा दोपहर 1 बजे पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में किया गया * माताओ,बहनो  ने समय पर पहुंचकर लाभ उठाया  भोग साहेब में उपस्थित होकर गुरुदर्शन का लाभ लिया साथ ही गुरुप्रसाद ( भंडारा ) भी ग्रहण किया गया  ।

  जानकारी देते हुए गोपाल सिंधवानी ने बताया कि हर वर्ष गुरु नानक जयंती के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आम भंडार का आयोजन किया जाता है जिसमें सिंधी समाज वाले समाज के आसपास के लोग प्रसाद ग्रहण कर आयोजन को सफल बनाते हैं इस बार  टिफिन सेवा की जगह  ताहिरी का पैकेट प्रसाद रूप में वितरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में हूंदराज जैसवानी पूज्य पंचायत के अध्यक्ष राम लालचांदनी विष्णु मोटवानी गोपाल सिंधवानी हरिकिशन गंगवानी डॉ हूंदराज सोमनानी हुंदराज मोटवानी हेमराज मोटवानी मोहन मदवानी  वासु परवानी मनीष गुरबाणी तरुण श्याम दासानी संतोष छतरी कालू अजय टहल्याणीदिलीप हिंदुजा सुरेश वाधवानी विजय गंगवानी हरिकिशन गंगवानी महेंद्र हिंदुजा महेश हिंदूजा सुनीता भोजवानी रोमा आर्य पायल बागवानी रेखा मोटवानी माला गिद्वानी झरना
गिडवानी कशिश चंदवानी रितु भोजवानी सुनीता चटवानी मधु नारायणी दया सोनी पूजा पंजवानी प्रिया गंगवानी आदि उपस्थित थे।

You missed