प्रधानमंत्री आवास योजना,, मोर आवास-मोर मकान,, के तहत निगम में लाटरी के माध्यम से हितग्राहियों को आवास आबंटन …राजकिशोर नगर और नूतन चौक

बिलासपुर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी किफायती आवास मोर आस-मोर मकान का आबंटन 3 दिसंबर को लॉटरी पद्धति से किया गया। जो हितग्राही पहले से 10% अंशदान की राशि जमा कर चुके हैं और जिनका पात्र सूची में नाम आया है, वही आज लॉटरी में शामिल हुए। सभी पात्र हितग्राहियों को सूचना देकर लॉटरी सूचना पत्र भी दिया गया था । नगर निगम विकास भवन स्थित दृष्टि सभा कक्ष बिलासपुर में लॉटरी निकाली गई ।
इस संदर्भ में निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एएचपी किफायती आवास मोर आस-मोर मकान योजना के अंर्तगत जिनका स्वंय का मकान नही है और जो किराये में रह रहे है उनके लिए आज निगम में लाटरी के माध्यम से आबंटन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इसमें नूतन चौक में 11और राजकिशोर नगर में 27 मकानों के आबंटन किया जा रहा है ।इन मकानों की कुल कीमत 3.25 हजार रुपये है जिसे एक साथ और आसान 10 किश्तों में दे सकते हैं वही लोन सुविधा के माध्यम से बैंकों से लिया जा सकता है ।इसमें पूरी कीमत के अदायगी के पश्चात हितग्राहियों को उनके आवास की विधिवत रजिस्ट्री कर दिया जायेगा।
देखा जा रहा है कि शासन की जनकल्याण कारी महत्वपूर्ण योजना का लाभ आज लोगों को मिल रहा है जो लोग अभी तक किराये अथवा आवासहीन थे उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है।
