छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आतंक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज्य में नक्सली रोजाना हत्या कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बीजापुर जिले से सामने आया है, जहां एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उसी के बेटे के सामने नक्सलियों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक था कि महिला पुलिस को उनकी सूचना देती थी. उनकी मुखबिरी किया करती थी. इसी शक में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

बीजापुर जिले में कुछ नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी. पूरा मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही CRPF कैंप है. गुरुवार की रात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम अपने घर में थी. इसी दौरान कुछ नक्सली लक्ष्मी के घर में जबरन घुस गए और फिर घर के आंगन में लक्ष्मी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस घटना को लक्ष्मी के बेटे के सामने अंजाम दिया है.
बेटे के सामने की मां की हत्या
घटना के बाद से ही मृतका लक्ष्मी का बेटा काफी डरा हुआ है. वहीं, पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. नक्सली अपने साथ धारदार हथियार लेकर आए थे, जिससे उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद से ही इलाके के लोग डरे सहमे हुए हैं. परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी को दो बार नक्सलियों से धमकी मिल चुकी थी. इस हत्या के घटना की जिम्मेदारी मद्देड़ एरिया कमेटी नाम के एक नक्सलियों के समूह ने ली है.

शव के पास से मिला नक्सलियों का पर्चा
पुलिस को महिला के शव के पास से एक पर्चा मिला है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या करने की वजह के बारे में लिखा है. इस तरह की हत्याओं की घटनाओं के बाद से ही पूरे जिले के लोग काफी डरे हुए है. इससे पहले बीजापुर इलाके में ही दो पूर्व सरपंचों को नक्सलियों ने मौत के उतारा था.

You missed