By,suresh khare

Mo.8871125483

जिला सूर्यवंशी समाज बिलासपुर का दो दिवसीय महासम्मेलन खमतराई में 14,15 दिसंबर को …

बिलासपुर / सूर्यवंशी समाज जिला बिलासपुर (छ .ग.) के द्वारा दो दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन 14एवं 15 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है वही आयोजन को सफल बनाने सामाजिक पदाधिकारी विभिन्न ग्रामों में लगातार आमंत्रण देने दौरा कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक बंधुओं का सहभागिता हो सके ,


वही उपरोक्त महासम्मेलन के लिए निमंत्रण पत्र प्रकाशित किया गया है जो कि निम्नानुसार है ….
प्राणम्य समाज ,,आप सभी को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि बिलासपुर सूर्यवंशी समाज में एक लंबे अर्से के बाद जिला सूर्यवंशी समाज बिलासपुर (जिला परीक्षेत्र एवं सर्किल के संयुक्त) तत्वावधान में सूर्यवंशी समाज महासम्मेलन सह-चिंतन बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के सभी प्रबुद्ध जन समाजसेवी सहित समाज के सभी समाजिक साथीजन सादर आमंत्रित है।

कार्यक्रम-
दिनाक समय
14.12.2024, शनिवार
संध्या 4:00 बजे से
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ एवं ज्वलंत सामाजिक मु‌द्दे पर परिचर्चा।
9:00 बजे से भोजन अवकाश
10:00 बजे से सामाजिक संविधान संशोधन पर चर्चा एवं जिला द्वारा अनुमोदित विभिन्न विषयों पर चिंतन। रात्रि 1:00 बजे विश्राम

द्वितिय दिवस: सामाजिक संविधान के अंतिम प्रकाशन एवं संशोधित बिदुओं सहित सामाजिक संविधान की उद्‌द्घोषणा, विभिन्न शासकीय विभागों से सेवा निर्वित हुए अधिकारी कर्मचारी सम्मान, पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान, उत्कृष्ट सामाजिक युवा कार्यकर्ताओं का सम्मान।
1,सूर्यवंशी समाज जिला बिलासपुर के समाजिक संविधान 2011-12 में जरूरत अनुसार समाज हित में अंशिक संशोधन कर इसे जनोपयोगी बनाना।
2. बिलासपुर जिले में सभी 18 सर्किल तीनों परिक्षेत्र सहित पुरे जिले में निवासरत् परिवारों की जनसंख्या की जनगणना कराना एवं जनगणना का तैयार प्रारूप को अंतिम रूप प्रदान करना।
3. समाजिक कोष को सशक्त बनाने, बार-बार चंदा उगाही को रोकने के लिए वार्षिक सहयोग राशि योजना को लागू करने के संबंध में।
4. समाजिक कार्यक्रम जैसे शादी, छ‌ट्ठी एवं दशगात्र में पूर्ण शराब बंदी को कड़ाई से लागू कराने कफन कपड़े की जगह आर्थिक सहयोग, दशगात्र में बुंदी-बताशा एवं मिठा भोज को प्रतिबंधित करने पर चिंतन करना।
5. समाज में अविवाहित बेटियों की बढ़ रही संख्या पर चिंतन करते हुए अर्न्तजातिय विवाह को पूर्णतः रोक लगाने पर विचार विमर्श करना।
6. नशा मुक्त समाज बनाने नशा मुक्ति का संकल्प लेने वाले समाजिक युवाओं एवं साथियों को संम्मानित करने जैसी योजनाओं को क्रियांवित करना। चर्चा।
7. समाज में बढ़ रहे परिवारिक कलह और उसे कानूनी रूप लेने के पूर्व समाजिक निराकरण कि अनिवार्यता प्रस्ताव पर किसी चर्चा
8. समाजिक स्तर पर शैक्षणिक गतिविधी को बढ़ाने, स्कूल स्तर पर पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने सहित स्नातक तक कि शिक्षा कों अनिवार्य बनाने पर विचार करने हुए। प्रत्येक माता पिता को जिम्मेदारी बनाये जाने पर चर्चा।
9,नव दप्तियों के बीच बढ़ रही कलह को रोकने प्रत्येक सर्किल परिक्षेत्र एवं जिला स्तर पर काउंसलर नियुक्ति करने जैसे योजना पर चिंतन ।
10. वैवाहिक कार्यक्रमों में समय व धन की बचत करने के उद्देश्य से बारात को गंत्वय स्थान तक रात्रि 9 बजे तक पहुंचने एवं अधिकतम 11 बजे तक परगहनी कर सुबह 5 बजे तक बेटी विदाई जैसे व्यवस्था को समाज में लागू करना।
11. दशगात्र कार्यक्रम समय का विशेष ध्यान में रखते हुए अधिकतम 3 बजे तक नहावन कार्यक्रम सम्पन्न कराने एवं तेरहवी प्रथा बंद करने पर विचार।
12 विभिन्न समाजिक लंबित एवं विवादित मुद्दे का निराकरण कर विवाद मुक्त समाज बनाने के संबंध में चिंतन।
इसी तरह कई जवलंत मुद्दों का गहन चिंतन कर समाजिक व्यवस्था को कड़ाई से लागू कराने जैसे-महती योजना व्यवस्था को संपादित कराने हेतु आप सभी बुद्धिजीवि जनों की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
स्थान-वार्ड नं,58 रानी दुर्गा वती नगर खमतराई, नगर निगम बिलासपुर ,जिला बिलासपुर (छ .ग.)
आयोजक- जिला सूर्यवंशी समाज ,जिला -बिलासपुर (छ .ग.)

You missed