सूर्यवंशी समाज का महासम्मेलन सम्पन्न ,11सामाजिक नीतियों पर बनी सहमति … समाज में नशा मुक्ति और शिक्षा का बढ़ावे में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान -त्रिलोकीनाथ खरे

Bilaspur जिला सूर्यवंशी समाज का दो दिवसीय महासम्मेलन ग्राम खमतराई में आयोजित किया गया। सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के छायाचित्र एवं समाज के पंच देव के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण के पश्चात किया गया,दो दिवसीय इस महासम्मेलन में प्रथम दिवस चर्चा एवं विचार विमर्श एवं सुझाव आमंत्रित किया गया। वही दूसरे दिवस समाज के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व नियोजित 12 सामाजिक बिंदुओं में से 11 बिंदुओं पर सभा मे उपस्थित पदाधिकारियो ने आपाधापी में आपसी सहमति बनाकर सहमति बना दी ,जिसे समाज को लागू करने का फैसला दिया गया ,

महासम्मेलन में बिलासपुर जिले के विभिन्न सर्किल और समाज के पदाधिकारी पहुंचे रहे ,इसमें
जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) के पदाधिकारी ने भी अपनी भूमिका निभाई ,
वही जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ खरे ने संबोधन देते हुए कहा कि नशा मुक्ति में महत्वपूर्ण योगदान समाज की महिलाओं का है साथ ही शिक्षा और जागरूकता में समाज की महिलाएं अग्रसर बनी हुई है उन्होंने सामाजिक नीतियों को लेकर कहा कि यह मंच और यह सम्मेलन नए नियम और उसे सुधार के लिए रखा गया है

ऐसे में यंहा सामाजिक समस्या का निराकरण का होना मेरे विचार से संभव नहीं है इस तरह का समस्या सर्किल स्तर पर ही होना चाहिए ,कार्यक्रम में कुछ महिलाओं की सामाजिक समिति की भी उपस्थिति रही ,इस पर ग्राम रॉक के जय महामाया महिला समिति की महिलाओं ने अपने ग्राम में भूमि समिति के द्वारा क्रय किया जाना बताया गया वही भवन निर्माण के लिए सहयोग की अपील किया।
जिसमें जिला सूर्यवंशी समाज शहर के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ खरे ने तत्काल मंच के माध्यम से भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि जिला सूर्यवंशी समाज के उपस्थित पदाधिकारियो के हाथों प्रदान किया ,
महासम्मेलन में जिला सूर्यवंशी समाज (शहर) के उपस्थित पदाधिकारियो में प्रमुख रूप से अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ खरे,उपाध्यक्ष रमेश सोनी,संरक्षक सेवक राम सर्वे ,कोषाध्यक्ष मनोज लासरे सहसचिव सुनील राजगीर,जिला कोषाध्यक्ष मनोज खरे,मीडिया प्रभारी सुरेश खरे ,प्रवक्ता राकेश राजगीर, सदस्यों में अनिल भावे,सतीष राजगीर,सुखराम सूर्यवंशी,पन्ना लाल करियारे उपस्थित रहे।

