शोभा टाह फाउंडेशन के 18 वीं पुण्यस्मृति पर स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन.. 19 जनवरी को स्वामी आत्मानंद ऊ. मा विद्यालय चिंगराजपारा में

बिलासपुर /स्व.शोभा टाह फाउंडेशन के सौजन्य से उनकी 18वी पुण्य स्मृति पर संस्था के संस्थापक अनिल टाह के द्वारा स्वामी आत्मानंद ऊ. मा विद्यालय बहतराई चौक चिंगराजपारा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 19 जनवरी दिन रविवार को किया जा रहा है शिविर में शोभा टाह फाउंडेशन एवं आई. एम. ए के विशेष योगदान से शिविर आयोजित किया जा रहा है

जिसमें नेत्र रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, अस्थि रोग, चर्म रोग, मधुमेह रोग, सिकल सेल, रक्त परीक्षण, नाक, कान, गला रोग, आयुर्वेद चिकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा, विकलांग बच्चों की जांच, फिजियोथेरिपी किया जायेगा, साथ ही निःशुल्क चश्मा, ट्राइसाइकिल ओर हियरिंग मशीन वितरण किया जाएगा l आयोजन की तैयारी भव्य रूप से की जा रही है ।
