सेमरताल से सरपंच प्रत्याशी हेतु आयोध्या प्रसाद ने भरा नामांकन, विकास का संकल्प के साथ …..ग्रामीणों में हर्ष
बिलासपुर/बिल्हा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गांव की सरकार का हिस्सा बनने नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आगामी 3 फरवरी तक है। जिसमे किस्मत आजमाने राजनीतिक पार्टियों द्वारा अधिकृत होकर तो अनेक लोग स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत सेमरताल से सरपंच पद हेतु आयोध्या प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

बिल्हा ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आगामी 20 फरवरी को चुनाव होना है। जिसके लिए पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी तिथि है। ऐसे में गांव में भी पंच-सरपंच बनने कई नए और पुराने चेहरे फिर से किस्मत आजमाने के लिए नामांकन दाखिल कर रहे है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सेमरताल के वर्तमान पंच अयोध्या प्रसाद ने सरपंच चुनाव लड़ने निर्वाचन शाखा सेंदरी पहुंचकर सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
लगातार 3 बार चुनाव जीतकर विगत 15 वर्षों से वार्ड में है पंच
आपको बता दें कि,आयोध्या प्रसाद पंचायत सेमरताल से 3 बार चुनाव लड़ चुके है। जिसमें 3 पंच वर्षीय चुनाव जीतकर विगत 15 वर्षों से पंच है। और बार सरपंच पद के लिए अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ भारी जनसमूह के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा किये है।

इस संदर्भ में आयोध्या प्रसाद ने कहा है कि पिछले मेरे कार्यकाल में सेमरताल पंचायत में इतने विकासकार्य हुए है जो आसपास के किसी भी पंचायतों में नही हुआ है।विगत वर्षों में रोजगार गारंटी, जनता को शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने हर संभव मदद किया गया है जिनमें गरीब परिवारों का राशन कॉर्ड, लोगों को गैस सिलेंडर, गरीबो को पेशन दिलवाने,आवास योजना समेत महिलाओ को महतारी वंदन में मदद एवं पूरे पंचायत में किया गया है फिर भी जिन लोगों को आवास योजना और महतारी वंदन योजना का लाभ नही मिल रहा है वह मेरा प्रथम प्राथमिकता रहेगा इसके अलावा लोगों के समस्याओं के निराकरण को लेकर मैं सदैव तत्पर रहूंगा ,
इसलिए ग्रामवासियों व मेरे समर्थकों ने इस बार मुझ पर सरपंच पद के लिए भरोसा जताया है और मुझे सरपंच उम्मीदवार बनाया है।मैं उनके विश्वास को सदैव बनाये रखूंगा ।
