निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड 30 पत्रकार संजय सराफ के पोस्टर्स को असामाजिक तत्वों ने फाड़े ?

बिलासपुर / चुनाव के दौरान रोप अप्रत्यारोप सामान्य बात है लेकिन आम सड़क में लगा बड़ा पोस्टर जिसमे जनहित के घोषणा पत्र लिखा हुआ था उसे किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने देर रात फाड़ दिया है यह वही घोषणा पत्र है जिस पर आम जनता के स्वास्थ्य और सिम्स जैसे सरकारी अस्पताल में नही मिलने वाले जनहित के ज्वलंतशील मुद्दों को उठाया गया था जिसे जिला समेत संभाग में रहकर भी राष्ट्रीय पार्टियों ने 15 -20 वर्षों में पूरा नही किया ,इधर इनके घोषणा के चर्चा वार्ड समेत शहर के जनता में है इस बात से खिसियाकर असामाजिक तत्वों ने पोस्टर को फाड़ या फड़वा दिया गया है वही इस घटना को लेकर  वार्ड के मतदाताओं में भारी आक्रोश है
चूंकि यह ऐसा प्रत्याशी है जिसे वार्ड के मतदाताओं समेत सामाजिक लोगों ने सभी प्रकार का सहयोग करके खड़ा किये हैं वही इस घटना से नाराज होकर वार्ड की महिलाओं ने पूरे वार्ड में जोर शोर से प्रचार किया ,
देखा जा रहा है कि पत्रकार संजय सराफ हमेशा से लोगों के स्वास्थ्य समेत अन्य परेशानियों में जूझते रहे है वे सिम्स में रहकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये  हमेशा खड़े रहते है वही सिम्स में विगत 20 वर्षों से लोगों को होने वाली जटिल स्वास्थ्य सुविधा जो सिम्स जैसे अस्पताल में नही है इन्हीं योजनाओं को लेकर अपने घोषणा में लिखे हुए हैं जो कुछ लोगों के लिए किरकिरी बनी हुई है।और यही वजह है कि इनके प्रमुख पोस्टरों को फाड़ दिया जा रहा है।

You missed