वार्ड नंबर 64 में वर्तमान पार्षद को लेकर मतदाताओं में दिख रहा गुस्सा, विकास के सवाल पर है नाराजगी, निर्दलीय प्रत्याशी उधो राम साहू की हो रही है तारीफ

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा – कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में घर घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे है। चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों को पुराने पार्षदों की करतूत का लाभ मिल रहा है। इस बीच बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 64 महामाया नगर बिरकोना में मतदाता सबसे बड़ा सवाल यही उठा रहे है

कि आखिर “कहाँ है विकास ?” विकास किसको कहते है। क्योंकि पिछला पार्षद वार्ड में कोई विकास कार्य पांच साल में नहीं करा पाया। यही कारण है कि वार्ड के मतदाताओं में पूर्व पार्षद को लेकर भारी असंतोष है। वार्ड के मतदाताओं का कहना है कि वर्तमान पार्षद ने पिछले चुनाव में बड़े बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। साफ – सफाई तो दूर की बात है सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति भी जस की तस पहले जैसी है। वार्ड में आज भी ढेरों समस्याएँ बरकरार हैं, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। अब एक बार फिर चुनावी माहौल गरमाने लगा है, और वार्डवासी एक योग्य प्रत्याशी की तलाश हैं और वह निर्दलीय प्रत्याशी उधो राम साहू में पूरी होती दिख रही है। क्योंकि श्री साहू इसके पहले भी पंचायत में सरपंच रह चुके हैं, और वार्ड के मतदाता उनके काम को देख चुके है। उनके कार्यकाल को लेकर मतदाता आज भी याद करते है। यही कारण है कि उनके चुनावी मैदान में आते ही लोगों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मतदाताओं का मानना है कि वार्ड के समुचित विकास के लिए इस बार उन्हें एक सक्षम प्रतिनिधि को चुनना होगा, जो न सिर्फ वादा करे बल्कि जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को पूरा भी करे। ऐसे में टेलीविजन छाप के निर्दलीय प्रत्याशी उधो राम साहू को वार्डवासियों द्वारा एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है।

