वार्ड नंबर 48 के भाजपा पार्षद प्रत्याशीवार्ड  डॉ. तिलक राम साहू ने कहा मेरा कार्य मतदाताओ के सामने रहा..वार्ड का विकास यही आधार

‌बिलासपुर।नगरीय निकाय चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा – कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में घर घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे है। चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों में पुराने पार्षदों के कार्य का लाभ मिल रहा है। उनकी  मेहनत और विकास यही अब जीत का मंत्र मतदाताओं के सामने बड़ा विश्वास साबित हो रहा है। इस पर वार्ड न.48 के भाजपा प्रत्याशी डॉ. तिलक राम साहू
‌ ने कहा कि पिछला मेरा कार्यकाल इस वार्ड का प्रतिनिधित्व लोगों ने देखा  है। मेरा कामकाज को लेकर मतदाताओं के पास जा रहे उनका भरपूर आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा है। वार्ड के मतदाताओ को मेरा एक ही संदेश है कि वे नेता नही बेटा चुने।
उन्होंने कहा कि उनकी टक्कर अन्य पार्टियों से नही बल्कि कांग्रेस से है और मतदाताओ के आशीर्वाद से वे भारी मतों से विजय प्राप्त करके वार्डवासियों की  पुनः सेवा करते रहेंगे।

You missed