सरपंच प्रत्याशी आयोध्या सूर्यवंशी का जनसंपर्क तेज…ग्राम वासियों के मिल रहा भारी जनसमर्थन…
**घोषणा पत्र के सभी पहलुओं को पूरा करने का दावा**

Bilaspur त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के  मतदान के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं आगामी 20 फरवरी प्रथम चरण के मतदान हो जाना है जिसको लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है इसमें
सेमरताल सरपंच प्रत्याशी आयोध्या सूर्यवंशी ने अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनता से आशीर्वाद लिया और अपने संकल्पों और घोषणा पत्र को साझा किया। जनसंपर्क अभियान के तहत    तत्कालीन सरपंच राजेंद्र एवं प्रत्याशी आयोध्या सूर्यवंशी ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया और ग्राम के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

सरपंच प्रत्याशी ने कहा कि ग्राम के चहुंमुखी विकास और जन सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। वहीं तत्कालीन सरपंच राजेंद्र साहू ने सरपंच प्रत्याशी आयोध्या सूर्यवंशी के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और जनसेवा को अपना मुख्य लक्ष्य बताया।ग्राम वासियों ने भी इन्हें अपार समर्थन देते हुए भरोसा जताया कि उनकी जीत से ग्राम को नया आयाम मिलेगा। सेमरताल के पूरे ग्राम क्षेत्र में किए गए जनसंपर्क के दौरान लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इनका का स्वागत किया और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई। सरपंच प्रत्याशी का यह जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है, जिससे चुनावी माहौल में तेजी देखने को मिल रही है।


चुनाव जीतने के उपरांत सरपंच प्रत्याशी आयोध्या सूर्यवंशी ने ग्राम विकास को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है :-

घोषणा-पत्र…
समस्त ग्रामवासियों से एवं मतदाताओं को चरण छूकर प्रणाम करता हूं। हमारे आदर्श ग्राम पंचायत सेमरताल में सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रहा हूं। आपके आशीर्वाद से चुनाव में विजयी होता हूं तो यह सभी कार्य की घोषणा करता हूं कि कई निर्माण कार्य 1 माह के अंतराल में ही प्रारंभ कर दूंगा। इसके लिए मैं वचनबद्ध घोषणा करता हूं। आप सभी मतदाताओं को पुनः चरण छूकर प्रणाम करता हूं।
* घोषणा निम्नानुसार है –
* खेती की देखभाल हेतू जाली, खम्भा की व्यवस्था।
* मवेशी की उचित व्यवस्था।
• जगन्नाथ मंदिर (पुरी) दर्शन कराना।
*युवा बेरोजगारो के लिये व्यवसायिक भवन उपलब्ध कराना।
• 300 परिवार नया आवास विलाने हेतु और बचे हुए गरीब परिवार को जमीन दिलाने हेतु ।
*समस्त बचे हुए नाली पुनः सी.सी. रोड़ निर्माण।
*400 आवास हितग्राही को अतिशीघ्र राशि दिलाने हेतु।
*बेटी के विवाह पर गुप्तदान हेतु।
*बंगलापारा, सूर्यवंशी मोहल्ला, रविदास मोहल्ला मुक्तिधाम में शेड निर्माण।
*बाजार परिसर पर सी.सी. रोड़ जोगी के घर तक
*झरझरा नाली मुरुमीकरण हेतु।
*नाली निर्माण एवं विवेकानंद चौक पास शौचालय निर्माण।
*बेलापारा आवास मोहल्ला पाईप लाईन।
*शेड निर्माण, मोहनातालाब, आंगनवाड़ी के पास।
*सामुदायिक भवन बेलापारा आवास मोहल्ला निर्माण।
*ग्राम में प्रवेश द्वार निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट हेतु।
:: ग्राम – भदौरियारखार ::
*जगन्नाथ मंदिर (पुरी) दर्शन करामा।
*पक्की रोड का कार्य । माह के अंदर कार्य प्रांरभ।
*रामभाऊ के घर से टारबांध तक सी.सी. रोड
*मेन रोड तालाब से स्कूल तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य प्रारंभ हेतु।
*युवाओं के लिए खेल मैदान की व्यवस्था एवं सांस्कृतिक मंच तथा सी.सी. रोड निर्माण अतिशीघ्र।
*मरघट रोड बैसाखु के घर के सामने से मेन रोड तक सी.सी. रोड़ निर्माण।
*टारबान रोड नारायण बरगाह के घर से भागवत के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण।
*स्कूली बच्चों हेतु स्कूल प्रांगण में समतलीकरण।