
प्रयागराज में स्नान पश्चात अयोध्या में 1008 भक्त करेंगे रामलला के दिव्य दर्शन, 05 अप्रैल को पुलिस मैदान से रवाना होगा भक्तों का जत्था,

का एकमात्र उद्देश्य भगवान श्रीराम के दिव्य दर्शन कराना और सनातन परंपरा को जीवंत बनाए रखना-प्रवीण झा
बिलासपुर। रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या धाम के दिव्य दर्शन करने भव्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 1008 राम भक्तों के मन में आस्था और उत्साह का संचार करते हुए इस यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को यात्रा संयोजक प्रवीण झा की अध्यक्षता में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दर्शनार्थियों के लिए एक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया।हंसाविहार स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में यात्रा संयोजक प्रवीण झा ने विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियां सौंपी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए 21 एसी बसों का प्रबंध किया गया है। साथ ही, चिकित्सा और सुरक्षा दल की भी विशेष तैनाती सुनिश्चित की गई है।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए भोजन, जलपान और विश्राम स्थलों की भी व्यवस्था की गई है। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य भगवान श्रीराम के दिव्य दर्शन कराना और सनातन परंपरा को जीवंत बनाए रखना है। बैठक में आयोजन समिति के सदस्य, स्वयंसेवक उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख रूप से रामप्रताप सिंह,रौशन सिंह,त्रिभुवन सिंह,एके कंठ,रिंकू मित्रा,मुकेश झा,हरिशंकर कुशवाहा, सागर साहू,सनद पटेल, संतोष सिंह,संतोष चौहान, अभिषेक साहू,संजय द्विवेदी,सन्नी गिरी,जयदीप घोष,चन्द्रकिशोर प्रसाद,शौलेन्द्र सिंह,शुभम राय,अशोक पाण्डेय,सूरज कौशिक,अजित पंडित,उचित सूद,राकेश राय,वैनकट नायडू,राजीव अग्रवाल, निभा दास,भाग्य लक्ष्मी,निहारिका त्रिपाठी,नितीन श्रीवास्तव,राजकुमार जैसवानी,योगेश बोले, रुपेश कुशवाहा शामिल थे।
