*सेन जयंती आज, होगा जनप्रतिनिधियों का सम्मान
बिलासपुर। श्री श्री 100 8 श्री सेन जी महाराज की 725वीं जयंती दिनांक 25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस संबंध में सर्वसेन/ श्रीवास समाज द्वारा लगातार बैठक आयोजित कर रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में प्रांतअध्यक्ष सर्व सेन/ नाई समाज त्रिलोक श्रीवास के आह्वान पर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के पदाधिकारी एवं व्यावसायिक सैलून संघ, महिला इकाई, संभाग के सभी इकाई के साथ रूपरेखा तैयार किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे सिरगिट्टी बननाक इकाई द्वारा पूजन पश्चात शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो बिलासपुर के गांधी चौक के शासकीय स्कूल में भव्य रूप लेकर दोपहर 12:00 बजे गांधी चौक से निकलेगी। यात्रा गांधी चौक, हट री चौक, गोल बाजार, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक होते हुए मंगला चौक स्थित सेन मार्ग से श्रीवास भवन बिलासपुर पहुंचेगी। पूजा अर्चना पश्चात भोजन प्रसादी होगा।
शाम 4 बजे से मंचीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी एवं पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी, अध्यक्षता श्री त्रिलोक श्रीवास जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूजा विधानी महापौर, श्री चित्रकांत श्रीवास जी उपाध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड छग शासन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संभाग भर के जिला अध्यक्ष, श्रीवास समाज के सभी इकाई अध्यक्ष रहेंगे। इस अवसर पर श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग के पदाधिकारी गण सुरेंद्र श्रीवास अध्यक्ष, लक्ष्मी श्रीवास उपाध्यक्ष, चंद्रमणि श्रीवास सचिव, संतोष श्रीवास कोषाध्यक्ष, सुमित श्रीवास सहसचिव, बसंत श्रीवास सह कोषाध्यक्ष, व्यावसायिक सैलून संघ के अध्यक्ष दिल हरण श्रीवास, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास, महासचिव राजू श्रीवास, युवा अध्यक्ष नवीन श्रीवास जिलाध्यक्ष रामकुमार श्रीवास, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी श्रीवास सहित सामाजिक जनों ने सेन जयंती समारोह को सफल बनाने अपील की है।

You missed