मंगला क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की भरमार… कलेक्टर का आदेश दरकिनार … या निगम अधिकारियों का शह ?

बिलासपुर/नगर निगम क्षेत्र के भीतर भूमाफियो का मनमानी जारी है इनके द्वारा बेधड़क जमीनों को टुकड़े करके बेचे जा रहे हैं। न टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति ली जा रही है, न ही रेरा में पंजीयन कराया जा रहा है। दूसरी ओर कार्रवाई के तमाम दावे कागजों तक सिमट गए हैं।बताया जा रहा है पूरा मामला सेटिंग में चल रहा है  बिलासपुर नगर निगम में मंगला क्षेत्र जुड़ने के बाद ज़मीनों के दाम बढ़ जाने से कालोनाइजरों की नजर मंगला क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है इनमे  दीनदयाल कॉलोनी, अमन विहार, चड्डा बॉडी और नया पारा,समेत मुख्य मंगला लोखडी रोड़ में  अवैध प्लॉटिंग धड़ल्ले से जारी है। कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं, जिसमें ना कोई मास्टर प्लान का पालन हो रहा है और न ही किसी अधिकारी का खौफ दिख रहा है। कलेक्टर के आदेशों के बाद भी निगम का रवैया महज़ औपचारिकता निभाने तक सिमट गया है। मास्टर प्लान की अनदेखी बिलासपुर के लिए आने वाले वक्त में बड़ी मुसीबत बन सकती है।

वार्ड 13 के पार्षद रमेश पटेल ने इस मामले में बताया कि पटवारी से रिपोर्ट मांगा गया है, जल्द ही नाम-पते कलेक्टर और आयुक्त को सौंपे जाएंगे, उसके बाद कार्रवाई होगी। असली सवाल यही है कि जब अवैध प्लॉटिंग खुलेआम हो रही है, तो कार्रवाई में देरी क्यों।प्रशासन की यह ढिलाई आने वाले समय में बिलासपुर के भविष्य पर बड़ा खतरा बन सकता है। अब देखना यह है कि निगम और जिला प्रशासन नींद से कब तक जागते हैं या फिर इस अवैध प्लॉटिंग में इनकी मौन सहमति तो नही है बहरहाल देखना होगा कि इसके बाद इन अवैध प्लाटिंग पर क्या कार्यवाही किया जाता हैं।

You missed